नैनीताल पुलिस ने पुलिस लिखी हुई स्विफ्ट कर में बैठकर शराब के नशे में हुड़दंग मचाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है प्राप्त सूचना के अनुसार
दिनांक 09.03.2025 को प्रातः 04:50 बजे में *एक वाहन संख्या UP83 U-7473 स्विफ्ट मे बैठी सवारी शोर शराबा* मचा रही थी, को *रोककर चेक किया जिसे चालक सचिन कुमार यादव पुत्र उम्मेद सिंह यादव* निवासी संजय नगर बरेली उ0प्र0 उम-20 वर्ष जो कि *बिना ड्राइविंग लाइसेंस, बिना कागजात के नशे शराब में वाहन चलाये जाने* पर *मेडिकल परीक्षण कराकर वाहन चालक को गिरफ्तार* कर *वाहन को *सीज किया* गया।
साथ में बैठे उसके *04 साथियों का मेडिकल परीक्षण* क्रमशः (1) सुखराम पुत्र रामदत्त निवासी संजय नगर बरेली उ0प्र0 (2) शिवम दिवाकर पुत्र नरेश दिवाकर निवासी संजय नगर बरेली (3) अभिषेक कुमार पुत्र संतोष बाबू निवासी पचपेडा तहसील नवाबीगंज जिला बरेली उ0प्र0 (4) अभय पुत्र विरेन्द्र निवासी बहोनी पीलीभीत उ०प्र० कराकर *शराब के नशे में मदहोश होकर उत्पात मचाने पर* पुलिस अधिनियम में कार्यवाही की गई।
*गिरफ्तारी टीम-*
1- उ0नि0 सतीश उपाध्याय
2- कानिo हरीश नाथ
3- एचजी सरजीत सिंह
More Stories
सीएम धामी के नेतृत्व में हरेला पर्व पर रिकॉर्ड बनाएगा उत्तराखंड, एक ही दिन पूरे प्रदेश में रोपे जाएंगे 5 लाख पौधे, हरेला का त्योहार मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओ की थीम पर मनेगा हरेला पर्व
ऑपरेशन कालनेमि” के तहत दून पुलिस को मिली बडी सफलता, साधु-संतो के भेष में घूम रहे अन्य राज्यो के 20 से अधिक ढोंगी बाबाओं सहित कुल 25 ढोंगी बाबाओ को किया गिरफ्तार, बांग्लादेशी नागरिक भी गिरफ्तार
4 माह से लम्बित वेतन को लेकर आक्रोश में है एमकेपी (पी०जी०) कालेज के समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी, कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध