बच्चा बच्चा राम का,जन्म भूमि के काम का, आज देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की मिनी मसूरी – राजपुर में शहंशाही आश्रम से चौक बाजार, बिरगिर वाली,घास मंडी ढाकपटटी मसूरी रोड तथा ढाकपटटी गांव तक भगवान श्रीरामलला जी की प्राण प्रतिष्ठा के भव्य आयोजन के निमंत्रण पत्र पूजित चावलों के साथ बड़ी धूमधाम धाम से बड़े श्रृद्धा और भक्ति भाव से वितरित किये गये । इस अवसर पर श्रीराम लक्ष्मण सीता हनुमान जी के गगनभेदी जयकारों के साथ श्री हनुमान जी की सजीव किरदार निभाने वाले ब्रह्मप्रकाश वेदवाल के संयोजन में अक्षत वितरण कार्यक्रम किया गया राम के मतवालो की टोली पूरी श्रद्धा भाव से घर घर जाकर पूजित अक्षत के रूप भगवान श्रीराम की पुनर्सपना की बधाई दे कर उन्हे अयोध्या मे होने वाले कार्यक्रम की जानकारी दे रहे थे भगवान राम के इस पुनीत कार्य मे पूनम नौटियाल, विशाल कुल्हान, मोहित अग्रवाल, विजयलक्ष्मी शर्मा, विनय शर्मा ,विभू वेदवाल, अमन कन्नौजिया,सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्वहिंदू परिषद, तथा श्री आदर्श रामलीला ट्रस्ट, राजपुर के पदाधिकारी/सदस्य तथा मातृशक्ति की बहुत बड़ी संख्या में महिलाओ ने बढ चढ़कर भाग लिया।
More Stories
परिवहन विभाग ने सीनर्जी अस्पताल के सहयोग से दुर्घटना में घायलों की मदद के लिए चलाया जागरूकता कार्यक्रम, दुर्घटना में घायलों की मदद करने के तरीको का दिया प्रशिक्षण !
एसजीआरआरयू की मेधावी छात्रा हंसिका सक्सेना ने बढ़ाया प्रदेश का मान, भारत मंडपम में अपने भाषण का मनवाया था लोहा,श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने 25000/- रुपये का चेक प्रदान कर किया सम्मानित !
बदलते मौसम में बढ़ रहे बुखार और एलर्ज़ी के मरीज़,जिला अस्पताल की ओंपीडी में करीब 50% तक बढ़ा मरीज़ो का आंकड़ा !