December 7, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

गोंडा मे पति द्वारा छोड़े जाने से आहत माही बेटी संग पानी की टंकी पर चढ़ी, पुलिस ने बा मुश्किल समझा बुझा कर उतारा नीचे,

राधेश्याम मिश्र (राष्ट्रीय दिया समाचार) गोंडा

यूपी के गोंडा जनपद में पति की दूसरी शादी से नाराज महिला अपनी 3 साल की बेटी को लेकर 50 फीट ऊंची करनैलगंज कोतवाली के सामने स्थित पानी टंकी पर चढ़ गई।आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई का भरोसा देकर नीचे उतारा।

मिली जानकारी के अनुसार थाना करनैलगंज के एक मोहल्ले की महिला पानी टंकी पर चढ़ गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने भी महिला को नीचे उतरने के लिए कहा तो उसने रोते हुए कहा- मुझे मेरे पति ने छोड़ दिया है। घर से निकाल दिया है। दो महीने से बच्चों को लेकर भटक रही हूं। पति खर्चा भी नहीं देता। अब वो दूसरी शादी करने जा रहा है। अब जीकर क्या करूंगी।पुलिस ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद समझा-बुझाकर महिला को नीचे उतारा। और परिवार परामर्श केंद्र ले जाया गया, जहां उसकी काउंसिलिंग की गई। महिला की लिखित तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस ने उसके पति को हिरासत में ले लिया है। दोनों के बीच सुलह कराने का प्रयास किया जा रहा है। यह घटना जिला मुख्यालय से 28 किलोमीटर दूर करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र की है।करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के मौर्यनगर निवासी नसरीन उर्फ माही (28) अपनी बेटी करिश्मा को लेकर सोमवार घर के पास स्थित सरकारी पानी टंकी पर चढ़ गई। 50 फीट की इस टंकी पर वह सीढ़ियां चढ़ते-चढ़ते 40 फीट की ऊंचाई तक पहुंच गई। सूचना पर कोतवाली सीओ राजेश सिंह, कोतवाल तेज प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी राजीव कनौजिया ने महिला से टंकी पर चढ़ने का कारण पूछा। दौरान नसरीन ने बताया कि उसका वर्ष 2017 में उसकी शादी मोहम्मद आसिफ वारसी से हुई थी। वो मजदूरी करता है। उसके तीन बच्चे अलीना (6), आरियान (5) और करिश्मा (3) हैं। आसिफ मजदूरी करता है। उसका किसी अन्य महिला से संबंध है। इस बात को लेकर आए दिन उसके बीच विवाद होता है। पुलिस ने महिला ने बताया कि आसिफ शराब पीकर घर आता है और मुझे और बच्चों को पीटता है। पति के प्रेम संबंध का विरोध करने पर उसने दो महीने पहले मुझे और बच्चों को घर से निकाल दिया। मैंने पुलिस और अधिकारियों से शिकायत की पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद सुसाइड करने के लिए आज पानी टंकी पर चढ़ गई।कोतवाल ने बताया कि महिला के मुताबिक उसकी शादी 8 वर्ष पहले हुई थी। उसके 3 बच्चे भी हैं। उसके पति ने उसके रहते हुए दूसरी शादी कर लिया है, अब उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। साथ ही तलाक देने की धमकी देकर चार शादी की छूट होने की बात कहते हैं। कोतवाल ने बताया कि महिला की तहरीर पर उसके पति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जा चूका है। साथ ही हिरासत में लेकर दोनों के बीच सुलह कराने का प्रयास किया जा रहा है। कोतवाल तेज प्रताप सिंह ने बताया- महिला की शिकायत पर जांच की गई है। पति की दूसरी शादी की कोई पुष्टि नहीं हुई है। वह केवल धमकी दे रहा है। हालांकि मारपीट की बात सामने आई है। पति के खिलाफ मुकदमा लिखकर उसे गिरफ्तार किया गया है। दोनों की काउंसिलिंग करके सुलह कराने की कोशिश की जा रही है। महिला और उसके बच्चों को पुलिस निगरानी में रखा गया है।

You may have missed

Share