September 4, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हल्द्वानी दंगे का खौफनाक विडियो आया सामने,हजारो की संख्या मे दंगाई फैक रहे थे पत्थर और पेट्रोल बंम,देखे विडियो।

 

उत्तराखण्ड के हल्द्वानी में हुए उपद्रव का एक लाइव वीडियो सामने आने के बाद उस समय के हालातों का साफ साफ चेहरा देखने को मिला है। आगजनी करते युवाओं का वीडियो आठ फरवरी की उस मनहूस रात का है जिसने देवभूमि पर एक बदनुमा दाग लगा दिया।।
नैनीताल जिले में हल्द्वानी के वनभुलपुरा में पिछली 8 फरवरी को मलिक के बगीचे नामक स्थान से अतिक्रमण हटाते समय बड़ा हंगामा हो गया। ये उपद्रव एक धर्म विशेष के अतिक्रमणकारियों के समर्थकों ने किया। उन्होंने अतिक्रमण हटाने आई नगर निगम की टीम, पुलिस वाले, जिला प्रशासन समेत कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों पर भी पत्थर, पेट्रोल बम और तमंचे से फायरिंग की थी। घटना के बाद ऊत्तराखण्ड समेत देशभर में इसकी भारी भर्त्सना हुई थी। सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वहां 8 की रात से कर्फ्यू और शूट एट साइट के आदेश जारी किए थे। अब धीरे धीरे स्थितियां सामान्य होने के साथ ही प्रशासन हालातों पर काबू करने की कोशिश में लगा है। ऐसे में घटना की शाम का एक वीडियो जोरों से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ युवा गाड़ियों को गिरकर उसके तेल से आगजनी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। वनभूलपुरा के अलावा सभी जगह कर्फ्यू हटाने, इंटरनेट बहाल जैसी सामान्य परिस्थितियां जारी कर दी हैं। ये वीडियो वनभूलपुरा थाने के आगे का बताया जा रहा है जिसमें वनभूलपुरा थाने और बाहर खड़े वाहनों को जलाया जा रहा है।

You may have missed

Share