
उत्तराखण्ड के हल्द्वानी में हुए उपद्रव का एक लाइव वीडियो सामने आने के बाद उस समय के हालातों का साफ साफ चेहरा देखने को मिला है। आगजनी करते युवाओं का वीडियो आठ फरवरी की उस मनहूस रात का है जिसने देवभूमि पर एक बदनुमा दाग लगा दिया।।
नैनीताल जिले में हल्द्वानी के वनभुलपुरा में पिछली 8 फरवरी को मलिक के बगीचे नामक स्थान से अतिक्रमण हटाते समय बड़ा हंगामा हो गया। ये उपद्रव एक धर्म विशेष के अतिक्रमणकारियों के समर्थकों ने किया। उन्होंने अतिक्रमण हटाने आई नगर निगम की टीम, पुलिस वाले, जिला प्रशासन समेत कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों पर भी पत्थर, पेट्रोल बम और तमंचे से फायरिंग की थी। घटना के बाद ऊत्तराखण्ड समेत देशभर में इसकी भारी भर्त्सना हुई थी। सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए वहां 8 की रात से कर्फ्यू और शूट एट साइट के आदेश जारी किए थे। अब धीरे धीरे स्थितियां सामान्य होने के साथ ही प्रशासन हालातों पर काबू करने की कोशिश में लगा है। ऐसे में घटना की शाम का एक वीडियो जोरों से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ युवा गाड़ियों को गिरकर उसके तेल से आगजनी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। वनभूलपुरा के अलावा सभी जगह कर्फ्यू हटाने, इंटरनेट बहाल जैसी सामान्य परिस्थितियां जारी कर दी हैं। ये वीडियो वनभूलपुरा थाने के आगे का बताया जा रहा है जिसमें वनभूलपुरा थाने और बाहर खड़े वाहनों को जलाया जा रहा है।

More Stories
आगामी नववर्ष तथा क्रिसमस त्यौहार हेतु दून पुलिस है तैयार, एसएसपी देहरादून के निर्देशन में आगामी क्रिसमस एंव नववर्ष के दृष्टिगत महत्पूर्ण स्थानों पर चैकिंग हेतु लगाया गया है पर्याप्त पुलिस बल
मुख्यमंत्री ने सांकरी में आयोजित विंटर फेस्टिवल का किया शुभारंभ शीतकालीन पर्यटन आत्मनिर्भर उत्तराखंड की मजबूत नींव- मुख्यमंत्री
देवभूमि रजत उत्सव – 25 साल का सफर बेमिसाल, निरंतर प्रगति पथ पर उत्तराखंड, रजत उत्सव संग सुरक्षित शीतकालीन यात्रा का संकल्प