उत्तराखंड पुलिस समय-समय पर अपनी ईमानदारी की मिसाल पेश करती रहती है इसी कड़ी में आज एक परिवार द्वारा शादी के लिए महंगे कपड़े और महंगी साड़ियों से भरा बैग गाड़ी से गिर गया जो नरेंद्र नगर में तैनात हेड कांस्टेबल घनश्याम को सड़क किनारे पड़ा मिला बैग मिलने के बाद हेड कांस्टेबल ने बड़ी मुश्किलों से मलिक को ढूंढ कर उसे बाग सौंप दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक 22-02-25 को नरेंद्र नगर क्षेत्र में गुजारा रोड* पर गस्त के दौरान *हेड कांस्0 27 घनश्याम को एक नीला बैग सड़क के किनारे पड़ा हुआ मिला* ।
🔷इस बैग में *कीमती साड़ियां व अन्य कपड़े तथा महत्वपूर्ण सामान था।*
🔷हेड कांस्0 27 घनश्याम द्वारा उक्त बैंक के स्वामी का अथक प्रयासों से पता किया गया ,तो उक्त *बैग का स्वामी श्री हरीश कुमार पुत्र मुकुंदी शाह निवासी ग्राम ठेला नैलचामी तहसील घनसाली* का होना पाया गया । उक्त व्यक्ति को थाने पर बुलाकर बैग को बैंक स्वामी श्री *हरीश कुमार उपरोक्त के सुपुर्द किया गया* ।
🔷उनके द्वारा बताया गया कि बैग शादी से आते समय गाड़ी से गिर गया था। बैग के *स्वामी द्वारा नरेंद्र नगर पुलिस की पूरी-पूरी सराहना एवं प्रशंसा की गई*।
More Stories
अब अपराधी हो जाये सावधान,अब दून पुलिस बॉडी वार्न कैमरे से होगी लेस, देहरादून पुलिस लाइन मे मौजूद पुलिस कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण!
लगातार हो रही भारी बरसात के दृष्टिगत पुलिस द्वारा गंगा घाटों पर स्नान व नदी/नालों के किनारे रहने वाले लोगों को किया जा रहा सचेत
मौसम के रेड अलर्ट को देखते हुए अलर्ट मोड़ पर प्रशासन, आपदा प्रबंधन सचिव ने प्रदेश भर के सभी 1-12 तक के शैक्षिक संस्थानों में घोषित किया अवकाश