राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार
हरिद्वार पुलिस कावड़ यात्रा के सीजन में दिन-रात मेहनत कर कावड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था में डटी हुई है इस भाग दौड़ में भी हरिद्वार की गंग नहर पुलिस हार मामने को तैयार नहीं है और इस दौरान भी एक चोरी का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार रखकर जेल भेज दिया है वहीं दूसरे आरोपी की तलाश में पुलिस ड्यूटी हुई है प्राप्त जानकारी के अनुसार
दिनांक 17.07.2025 को वादी मुकदमा वादी अतुल वर्मा निवासी शेखपुरी कोतवाली गंगनहर द्वारा एक प्रार्थना पत्र बाबत अज्ञात चोरों द्वारा मुकदमा वादी के निर्माणाधीन घर में घुसकर बिजली के तार को चोरी करने के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर सूचना उच्च अधिकारी गणों को प्रेषित की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा उपरोक्त चोरी कि घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना का शीघ्र अनावरण करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगनहर क़ो आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
जिसके अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगनहर द्वारा पुलिस टीमो का गठन कर घटनास्थल के पर चैक करते हुए मुखबिर मामूर किये तथा क्षेत्र में पूर्व में चोरी कि घटनाओं में शामिल अभियुक्तों से भी पूछताछ की गई।
किंतु चोरी के संबंध में कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई दिनांक 18.07.25 को सूचना पर पुलिस टीम में नियुक्त पुलिस टीम द्वारा द्वारा आरोपी नाजिम पुत्र मोहम्मद शब्बीर निवासी भारत नगर त्यागी वाली गली थाना सिविल लाइन रुड़की जनपद हरिद्वार को पनियाला लाठरदेवा तिराहा कोतवाली गंगनहर क्षेत्र से पकड़ा गया।
तथा एक व्यक्ति सैफ अली उर्फ छोटा पुत्र इकरार निवासी भारत नगर त्यागी वाली गली थाना सिविल लाइन रुड़की जनपद हरिद्वार पुलिस गिरफ्त से फरार हो गया आरोपी नाजिम के कब्जे से चोरी का किया गया बिजली का तार बरामद किया गया।
तथा बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) BNS की वृद्धि की गयी ।
*नाम पता आरोपी*
नाजिम पुत्र मोहम्मद शब्बीर निवासी भारत नगर त्यागी वाली गली थाना सिविल लाइन रुड़की जनपद हरिद्वार।
फरार आरोपी
सैफ अली उर्फ छोटा पुत्र इकरार निवासी भारत नगर त्यागी वाली गली थाना सिविल लाइन रुड़की जनपद हरिद्वार की तलाश जारी है।
*बरामदगी का विवरण*
बिजली के तार
*पुलिस टीम*
1- आर.के. सकलानी- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगनहर
2- अजय शाह- व0उ0 निरीक्षक कोतवाली गंगनहर
3- अपर उप निरीक्षक धनपाल सिंह
4- अपर उपनिरीक्षक मनीष कवि
5- कांस्टेबल प्रीतम सिंह चौहान
More Stories
देहरादून की सहसपुर पुलिस ने एसटीएफ की मदद किया नशे पर बड़ा प्रहार, भारी मात्रा मे अवैध स्मैक के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार,करीब 15 लाख रुपयों बताई जा रही है स्मैक की कीमत, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का रहने वाला है आरोपी !
टिहरी पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर टिहरी पुलिस ने 17 शिव भक्त कांवड़ियों की बचाई जान,नहाने के दौरान बह गये थे गंगा की तेज़ धार मे !
सावन के पवित्र माह ने भोले के स्वागत मे जुटी देहरादून पुलिस, एसपी ऋषिकेश ने कावड़ियों को फल और बिस्किट के साथ पैय प्रदार्ध किये वितरित, शिव भक्तो को उनकी कठिन यात्रा सुखमय होने की कि कामना !