July 20, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

कावड़ मे कठिन ड्यूटी और भागदौड मे भी हार नहीं मान रही हरिद्वार पुलिस, भागदौड के बीच भी कर दिया चोरी का खुलासा,गंग नहर पुलिस ने चोरी के आरोप मे नाज़िम को गिरफ्तार कर भेजा जेल, चोरी के दूसरे आरोपी सैफ की तलाश की तेज़ !

 

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार

हरिद्वार पुलिस कावड़ यात्रा के सीजन में दिन-रात मेहनत कर कावड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था में डटी हुई है इस भाग दौड़ में भी हरिद्वार की गंग नहर पुलिस हार मामने को तैयार नहीं है और इस दौरान भी एक चोरी का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार रखकर जेल भेज दिया है वहीं दूसरे आरोपी की तलाश में पुलिस ड्यूटी हुई है प्राप्त जानकारी के अनुसार

दिनांक 17.07.2025 को वादी मुकदमा वादी अतुल वर्मा निवासी शेखपुरी कोतवाली गंगनहर द्वारा एक प्रार्थना पत्र बाबत अज्ञात चोरों द्वारा मुकदमा वादी के निर्माणाधीन घर में घुसकर बिजली के तार को चोरी करने के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर सूचना उच्च अधिकारी गणों को प्रेषित की गई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा उपरोक्त चोरी कि घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना का शीघ्र अनावरण करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगनहर क़ो आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

जिसके अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगनहर द्वारा पुलिस टीमो का गठन कर घटनास्थल के पर चैक करते हुए मुखबिर मामूर किये तथा क्षेत्र में पूर्व में चोरी कि घटनाओं में शामिल अभियुक्तों से भी पूछताछ की गई।

किंतु चोरी के संबंध में कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई दिनांक 18.07.25 को सूचना पर पुलिस टीम में नियुक्त पुलिस टीम द्वारा द्वारा आरोपी नाजिम पुत्र मोहम्मद शब्बीर निवासी भारत नगर त्यागी वाली गली थाना सिविल लाइन रुड़की जनपद हरिद्वार को पनियाला लाठरदेवा तिराहा कोतवाली गंगनहर क्षेत्र से पकड़ा गया।

तथा एक व्यक्ति सैफ अली उर्फ छोटा पुत्र इकरार निवासी भारत नगर त्यागी वाली गली थाना सिविल लाइन रुड़की जनपद हरिद्वार पुलिस गिरफ्त से फरार हो गया आरोपी नाजिम के कब्जे से चोरी का किया गया बिजली का तार बरामद किया गया।

तथा बरामदगी के आधार पर धारा 317(2) BNS की वृद्धि की गयी ।

 

*नाम पता आरोपी*

नाजिम पुत्र मोहम्मद शब्बीर निवासी भारत नगर त्यागी वाली गली थाना सिविल लाइन रुड़की जनपद हरिद्वार।

 

फरार आरोपी

सैफ अली उर्फ छोटा पुत्र इकरार निवासी भारत नगर त्यागी वाली गली थाना सिविल लाइन रुड़की जनपद हरिद्वार की तलाश जारी है।

*बरामदगी का विवरण*

बिजली के तार

 

*पुलिस टीम*

1- आर.के. सकलानी- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगनहर

2- अजय शाह- व0उ0 निरीक्षक कोतवाली गंगनहर

3- अपर उप निरीक्षक धनपाल सिंह

4- अपर उपनिरीक्षक मनीष कवि

5- कांस्टेबल प्रीतम सिंह चौहान

You may have missed

Share