June 12, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हरिद्वार क्षेत्र से लगे गांव और कस्बे मे बैखोफ घुम रहे गजराज,( देखिये विडियो)किसानो की खडी फसलो को रौंद कर पहुचा रहे नुकसान,वन विभाग की तमाम कोशिशे नही आ रही काम,स्थानीय लोगो ने मुख्यमंत्री से लगाई मदद की गुहार, समाधान ना होने पर सडको पर उतरने की दी चेतावनी।

 

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार 

बहादराबाद क्षेत्र में जंगली हाथियों का रिहायशी क्षेत्रों और खेतों में आकर उत्पात मचाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली हाथी आए दिन आकर खेतों में खड़ी फसलों को तहस-नहस कर रहे हैं। वन विभाग के हाथियों और अन्य जंगली जानवरों को रिहायशी क्षेत्रों में आने से रोकने के सभी प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं।

हरिद्वार वन प्रभाग क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले गांव बहादराबाद,आत्मालपुर बोंगला,रोहलकी किशनपुर,खेड़ली,दादूपुर गोविंदपुर आदि क्षेत्रों में जंगली हाथियों की दहशत व्याप्त है। जंगली हाथी अक्सर जंगलों से निकलकर खेतों में आ धमकते हैं और खेतों में खड़ी फसलों को बर्बाद कर देते हैं।साथ ही बहादराबाद की मुख्य सड़कों पर गजराज भ्रमण करते हुए भी प्रतिदिन दिखाई पड़ रहे है क्षेत्रवासी हर समय दहशत के साए में जीने को मजबूर है किंतु वन महकमा कुंभकर्णी नींद सो रहा है ऐसा लगता है कि वन विभाग किसी अनहोनी का इंतजार कर रहा है। गत दिवस भी गजराज धनौरी रोड पर बाजार भ्रमण करते दिखाई दिए उस समय सभी दुकानदार और रह चलने वाले लोग दहशत में रहे।गजराज चहल कदमी करते हुए गणपति बैंकट हाल के पीछे की कालोनी से होते हुए खेतों की ओर चले गए। किसानों ने इसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी किंतु कोई भी वन कर्मी दिखाई नहीं दिया जिससे किसानों में रोष व्याप्त है।क्षेत्र के किसानों ने जानकारी देते हुए बताया कि आज हाथियों द्वारा किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाने की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई है।अगर शीघ्र ही कोई कार्यवाही नहीं की गई तो किसान सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

किसानों का कहना है कि पिछले लगभग 1 सप्ताह से आए दिन हाथी खेतों में फसलें उजाड़ रहे हैं। जिससे किसानों में हाथियों की दहशत बनी हुई है। वन विभाग इन हाथियों को खेतों में आने से रोकने में नाकाम साबित हो रहा है और विभाग के पास स्टाफ और संसाधनों की कमी होने का रोना रो रहा है। हरिद्वार वन प्रभाग के रेंजर दिनेश नौडियाल का कहना है कि हाथियों को रोकने के लिए विभाग के पास पर्याप्त स्टाफ नहीं है।

राजाजी पार्क से गंगा नदी पार आबादी क्षेत्र में जाने वाले हाथियों को रोकने के लिए अधिकारियों से स्पीड बोट की भी मांग की गई है। जिन किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है उन्हें उचित मुआवजा भी दिलाया जाएगा।

You may have missed

Share