देहरादून
देहरादून क्षेत्रान्तर्गत नेशनल बुक हाउस, एशियन बुक डिपो, ब्रदर्स पुस्तक भण्डार तथा युनिवर्सल बुक डिपो में प्रशासन व राज्य कर विभाग की टीम द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान विभिन्न कक्षाओं की पाठय पुस्तकों में ISNB नम्बर व बार कोड न होने तथा अन्य अनियमितताओं मिलने के सम्बन्ध में कोतवाली नगर पर 04 अलग-अलग अभियोग पंजीकृत कराये गये थे। अभियोग पंजीकृत होने के उपरान्त भी उक्त प्रतिष्ठानों के संचालकों द्वारा लगातार किताबों की बिक्री की जा रही थी, जिसके सम्बन्ध में एसएसपी देहरादून को प्राप्त सूचना पर अपराध की पुनरावृत्ति होने व रोकने हेतु प्रशासनिक टीम गठित करने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी देहरादून को रिपोर्ट प्रेषित की गई थी। पुलिस द्वारा प्रेषित रिपोर्ट पर जिलाधिकारी देहरादून द्वारा उक्त चारों प्रतिष्ठानों को सीज करने के आदेश निर्गत किये गये।
उक्त निर्देशों के क्रम में आज दिनांक: 01-04-25 को पुलिस तथा प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा उक्त चारों प्रतिष्ठानों को बन्द कराते हुए उन्हें सीज किया गया।
More Stories
ऑपरेशन कालनेमि” के तहत दून पुलिस को मिली बडी सफलता, साधु-संतो के भेष में घूम रहे अन्य राज्यो के 20 से अधिक ढोंगी बाबाओं सहित कुल 25 ढोंगी बाबाओ को किया गिरफ्तार, बांग्लादेशी नागरिक भी गिरफ्तार
4 माह से लम्बित वेतन को लेकर आक्रोश में है एमकेपी (पी०जी०) कालेज के समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी, कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध
सावन का महीना शुरू होते ही नीलकंठ महादेव मंदिर मे लगने लगी भोले के भगतो की भीड़,कांवण यात्रा के प्रथम चरण मे शिवभक्तों की उमड़ती भीड़-भाड़ के बीच सतर्क पौड़ी पुलिस,सम्पूर्ण यात्रा मार्ग पर पूरे जोश व मनोयोग के साथ ड्यूटी निभा रहे पुलिस के जवान।