September 5, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में भुट्टा पार्टी का किया आयोजन, भुट्टा पार्टी को लेकर कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह

देहरादून

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अपने अलग अंदाज के लिए जाते हैं जाते हैं । लोगों और अपने समर्थकों को कभी आम पार्टी, नींबू पार्टी, माल्टा पार्टी, बेकर स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देते रहते हैं।
इसी कड़ी में आज हरीश रावत ने कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में भुट्टा पार्टी का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने अपने चित परिचित अंदाज में अपने हाथों से भुट्टा भूनकर कार्यकर्ताओं को खिलाया। इस दौरान उन्होंने लोकल और वोकल का जिक्र करते हुए भाजपा सरकार पर निशाना भी साधा है। उन्होंने कहा कि वह लोकल पर पहले से ही वोकल हैं, क्योंकि वो एक लोकलाइज्ड व्यक्ति हैं, ना कि उनकी तरह कोई अंतरराष्ट्रीय व्यक्ति हैं। उन्होंने कहा कि मैं एक छोटा सा उत्तराखंडी नागरिक हूं लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के मुख से लोकल पर वोकल निकला है इसलिए यह महत्वपूर्ण हो जाता है। हरीश रावत का कहना है कि यह सरकार के कामों पर भी दिखाई देना चाहिए, किंतु ऐसा नहीं दिखाई दे रहा है क्योंकि प्रदेश के लोगों ने उत्पादों को जो प्रोत्साहन मिलना चाहिए था ,वो नहीं मिल पा रहा है। क्योंकि पहनावे के बाद कोई व्यक्ति अपने खान-पान को ही चाहता है। उन्होंने उत्तराखंड के लोक पर्वों को लेकर भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि घी संग्रात उत्तराखंड के लोगों का त्योहार है, कांग्रेस शासन काल में इस त्यौहार को हर बार मनाया जाता था, लेकिन कांग्रेस सरकार के जाते हैं इस त्यौहार को मनाना बंद कर दिया गया है।

You may have missed

Share