January 20, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मनचलो के डर से सहमी बेटिया , लडकीयो का स्कूल जाना हो रहा दूभर

 

थाना सहसपुर क्षेत्र मे सडक छाप मजपूऔ के चलते स्कूल कालेज जाने वाली लडकियो का स्कूल कालेज दूभर हो चला है समाज मे बदनामी के चलते लडकिया खून का घूट पीर स्कूल जाने को मजबूर होती है लेकिन कुछ लडकिया साहस दिखा कर इसकी शिकायत अपने परिजनो को कर ही देती है ऐसा ही एक मामला थाना सहसपुर अंतर्गत निवासरत व्यक्ति ने एक तहरीर बाबत देकर अभियुक्त सलमान पुत्र मेहरबान निवासी शेरपुर थाना सहसपुर के द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री को आते जाते अपशब्द व गंदी बातें करने पीछा तथा छेड़खानी करने के संबंध में दिया जिस पर थाना सहसपुर पर तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया कर विवेचना महिला उपनिरीक्षक रश्मि रावत को सौप दी है तहरीर मिलने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश मे जुट गई है

You may have missed

Share