देहरादून
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध व्यापक स्तर पर अभियान चलाते हुए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। जिसके क्रम में पुलिस द्वारा नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
विगत डेढ वर्षों के दौरान जनपद पुलिस द्वारा वाहनों में मल्टीटोंड/ प्रेशर हार्न का इस्तेमाल करने तथा वाहनों में निर्धारित मानकों के विपरीत म्यूजिक सिस्टम लगाकर धवनि प्रदूषण फैलाने वाले कुल 1788 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गयी, साथ ही मॉडिफाइड साइलेंसर लगे 1060 वाहनो के पुलिस द्वारा चालान किये गए तथा वाहनों से अत्यधिक धूम्र उत्सर्जन कर वायु प्रदूषण फैलाने वाले 1183 वाहनों के एम0वी0 एक्ट में चालान किये गये। उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस द्वारा ध्वनि तथा वायु प्रदूषण फैलाने वाले 597 वाहनों को सीज किया गया। यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध दून पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।
*कृत कार्यवाही का विवरण:-*
1- मॉडिफाइड साइलेंसर लगे वाहनो के चालान – 1060
2- मल्टीटोंड/ प्रेशर हार्न में किये गये चालान – 1634
3- वाहनों में मानको के विपरीत म्यूजिक सिस्टम का प्रयोग करने पर चालान – 154
4-अत्यधिक धूम्र उत्सर्जन कर वायु प्रदुषण फैलाने वाले वाहनों के चालान – 1183
5- ध्वनि/वायु प्रदूषण फैलाने में सीज वाहन – 597
More Stories
ऑपरेशन कालनेमि” के तहत दून पुलिस की बड़ी कार्रवाई* *अवैध रूप से धर्मांतरण प्रकरण में पुलिस ने धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत दर्ज किया एक और अभियोग किया दर्ज़,प्रकाश मे आये आरोपियों के झींगुर बाबा से जुड़े हुए है तार !
नैनीताल पुलिस ने पंचायत चुनाव के दौरान नशे के सौदागरों के खिलाफ किया बड़ा एक्शन,करीब दो किलो अवैध चरस के साथ 3 तस्करो को किया गिरफ्तार !
हरिद्वार पुलिस ने ब्लेड से हमला करने की धमकी देने वाले आरिफ को किया गिरफ्तार, आरोपी इसरार को ब्लेड से गर्दन काटने की दे रहा था धमकी, पुलिस ने आरोपी के पास से तेज़ धार वाला पेपर कटर किया बरामद !