देहरादून
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने के दृष्टिगत यातायात के नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।
उक्त सम्बन्ध में थाना सहसपुर क्षेत्रान्तर्गत यातायात के नियमों *( ड्रंक एण्ड ड्राइव, ओवर लोडिंग, रैश ड्राइविंग आदि )* का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए ड्रंक एण्ड ड्राइव में 05 वाहनों को सीज किया गया। इसके अतिरिक्त 07 वाहन चालकों के न्यायालय के चालान किये गये साथ ही यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले 10 वाहन चालकों का एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत चालान कर उनसे 7500/- रू0 का जुर्माना वसूल किया गया। अभियान आगे भी जारी है।
*कार्यवाही का विवरण:*
01: ड्रंक एण्ड ड्राइव में सीज किये गये वाहनों की संख्या: 05
02: न्यायालय के चालानों की संख्या: 07
03: एम0वी0एक्ट के अन्तर्गत किये गये चालानो की संख्या: 10
04: एम0वी0एक्ट के अन्तर्गत वसूला गया जुर्माना: 7500 रू0
More Stories
उत्तराखंड एसटीएफ ने वाट्सअप के ग्रुपो मे जोड़कर ठगी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार,आरोपी ने ऑनलाइन ट्रेडिंग और लोकलुभावने लालच देकर कर ली थी करोड़ो की ठगी!
देहरादून की रायवाला पुलिस ने एक्सीडेंट कर फरार होने वाले आरोपी को दो दिनों मे ही खिला दी हवालत की हवा, ड्यूटी से वापस आते हुई कर्मचारी को टक्कर मारकर उतार दिया था मौत के घाट |
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर मे नाबालिक के अपहरण और दुष्कर्म के आरोप मे पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक महिला सहित चारो लोग नाबालिक लड़की का करना चाह रहे थे धर्मपरिवर्तन |