रोहित मित्तल (राष्ट्रीय दिया समाचार ) देहरादून
पुलिस महानिरीक्षक, अभिसूचना एवं सुरक्षा मुख्यालय देहरादून से प्राप्त निर्देशों के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा ट्रैफिक कन्ट्रोल विषय पर MINI Hackathons आयोजित किये जाने हेतु यातायात पुलिस को निर्देश निर्गत किये गये थे। निर्गत निर्देशें के क्रम मे आज दिनांक 27/02/2025 को दून पुलिस ने यातायात सम्मेलन कक्ष में MINI Hackathons कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में शहर के प्रबुद्ध नागरिक / सीनियर सिटीजन / सामाजिक कार्यकर्ता / बस / ऑटो / विक्रम / मैजिक एशोसिएशन के पदाधिकारी आदी गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी यातायात द्वारा उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों के यातायात के सफल संचालन के सम्बन्ध में सुझाव प्राप्त किये गये, तथा यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए भविष्य में भी इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा की।
उक्त कार्यक्रम में यातायात एवं जनहित से जुड़े विभिन्न संगठनों तथा ट्रांसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
More Stories
S.T.F. की A.N.T.F. टीमों ने किया डबल धमाका, अवैध नशे के बड़े अंतर्राज्यीय नेटवर्क को किया नेस्तनाबूद, पिछले काफी समय से ड्रग तस्करों पर थी एसटीएफ नजर,2 नशा तस्करों को गिरप्तार कर लगभग 86 लाख रूपये कीमती ड्रग्स को किया बरामद।
एक हफ़्ते चककर कटाकर मुकदमा किया दर्ज़ ,उधर सिगरेट ना देने से नाराज़ युवक ने की थी दूकानदार से मारपीट !
एसएसपी नैनीताल के मुद्दे में कूदे विधयाक बंसीधर भगत, पुलिस की कार्य प्रणाली का किया समर्थन, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा विधायक का वीडियो, देखिये वीडियो