जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने आज राजस्व ग्राम रायपुर मैं संपादित फसल कटाई प्रयोग का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने इस दौरान स्वयं भी कृषकों के साथ गेंहू की कटाई की। कस्तकार अनुज भट्ट के खेत मैं 43.30 वर्ग मीटर मैं किए प्रयोग मैं उपज 10.24 किलो प्राप्त हुई। मौके पर सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, कानूनगो संजय सैनी, राजस्व उप निरीक्षक लक्ष्मी प्रसाद त्रिपाठी, अपर सांख्यिकी अधिकारी अरूण बहुगुणा,बिशन सिंह आदि उपस्थित रहे।
More Stories
एमडीडीए ने ऋषिकेश में अवैध निर्माणों पर की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 11 बहुमंजिले अवैध निर्माण किए गये सील* *नियमों को ताक पर रखकर किए जा रहे अनाधिकृत निर्माण को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा –बंशीधर तिवारी
शराबियों की बारात लेकर थाने पहुँची दून पुलिस की बस सेवा, सड़क किनारे खुलेआम जाम गटक रहे पियक्कड़ों का दून पुलिस ने उतारा सुरूर, सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले 90 व्यक्तियों को लाया गया थाने
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया अभियान, 40 शराबियों को हिरासत में लेकर पुलिस की बस सेवा से लाया गया थाने