देहरादून से चलने वाले दून गटवाल ट्रैवर जीप कमांडर मालिक कल्याण संचालन समिति रिस्पना पुल के द्विवार्षिक चुनाव सम्पन्न हुए जिसमे देहरादून जीप कमांडर मलिक कल्याण संचालन समिति रिस्पना रिस्पना पुल के द्वि वार्षिक चुनाव में ध्रुव सिंह बिष्ट प्रधान पद पर प्रदीप बडोनी उपाध्यक्ष पद पर प्रदीप रावत सचिव पद पर एवं संतोष कुमार कोषाध्यक्ष पद पर विजय हुए एवं श्री अवधेश कुमार सह सचिव पद पर विजय हुए पदाधिकारी 14 दिसंबर को अपना-अपना कार्यभार ग्रहण करेगे नवनिर्वाचित अध्यक्ष ध्रुव सिह ने सभी मत देने वालो का आभार व्यक्त कर उनके साथ हर समय कंधे से कंधा मिलाकर काम करने का वायदा किया और उनकी हर परेशानी को अपनी परेशानी समंझकर पूरी मेहनत और ईमानदारी उसका उचित समाधान निकलवाने का वायदा किया।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक उत्तराखंड में लगेगा स्वास्थ्य का महाकुंभ,स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने संभाली कमान, प्रदेशभर में स्वास्थ्य पखवाड़े की तैयारियों की समीक्षा !
महानगर भाजपा सेवा दिवस के रूप में मनाएगी प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन,
श्री गुरु राम राय मेडिकल काॅलेज में शिष्यों ने किया गुरुओं का सम्मान, शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 15 शिक्षक सम्मानित, शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में छात्र-छात्राओं ने गुरुओं के प्रति दिखाया समर्पण का भाव !