September 8, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

देहरादून गढवाल ट्रेकर जीप कमांडर मालिक कल्याण संचालन समिती के अध्यक्ष बने ध्रुव सिंह बिष्ट।

देहरादून से चलने वाले दून गटवाल ट्रैवर जीप कमांडर मालिक कल्याण संचालन समिति रिस्पना पुल के द्विवार्षिक चुनाव सम्पन्न हुए जिसमे देहरादून जीप कमांडर मलिक कल्याण संचालन समिति रिस्पना रिस्पना पुल के द्वि वार्षिक चुनाव में ध्रुव सिंह बिष्ट प्रधान पद पर प्रदीप बडोनी उपाध्यक्ष पद पर प्रदीप रावत सचिव पद पर एवं संतोष कुमार कोषाध्यक्ष पद पर विजय हुए एवं श्री अवधेश कुमार सह सचिव पद पर विजय हुए पदाधिकारी 14 दिसंबर को अपना-अपना कार्यभार ग्रहण करेगे नवनिर्वाचित अध्यक्ष ध्रुव सिह ने सभी मत देने वालो का आभार व्यक्त कर उनके साथ हर समय कंधे से कंधा मिलाकर काम करने का वायदा किया और उनकी हर परेशानी को अपनी परेशानी समंझकर पूरी मेहनत और ईमानदारी उसका उचित समाधान निकलवाने का वायदा किया।

You may have missed

Share