July 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

Oplus_16777251

देहरादून स्मार्ट सिटी बसें लगा रही पर्यटको को चुना, खुले ना होने का बहाना कर परिचालक कर रहे है खुद की जेब गर्म!

oplus_8388640

विपिन अग्रवाल (राष्ट्रीय दिया समाचार) देहरादून

देहरादून स्मार्ट बस के परिचालक पर्यटको की जेबो पर सरे आम डंका डाल रहे है परिचालक खुले ना होने का बहाना कर यात्रियों से पांच रूपये ज्यादा वसूल रहे है उद्धारण के तोर पर अगर किसी यात्री का किराया 15,25 या 35 रूपये है तो उस से 20,30,और 40 रूपये वसूले जा रहे है देखने मे भले ही यह रकम छोटी लग रही हो लेकिन अग्रवाल दिन बार मे 100 लोगो से भी पांच पांच रूपये ज्यादा वसूली हो रही है तो यह रकम पांच सौ रूपये प्रतिदिन के हिसाब से एक माह मे 15000 रूपये हो जाती है जहा एक तरफ उत्तराखंड मे पर्यटन को बढ़ाने के लिए धामी सरकार लाखो जतन कर रही है वही स्मार्ट बस के परिचालक यत्रियों से अवैध वसूली कर पर्यटको के मानस पटल पर राजधानी की तस्वीर पर काळख पोतने का काम कर रही है राष्ट्रीय दिया समाचार स्मार्ट सिटी के अधिकारियो से यह आशा करता है की इस तरह से पर्यटको से खुली उगाही करने वाले परिचलको के खिलाफ उचित कार्यवाही कर इस अवैध लूट पर रोक लगाने का काम करेगी, हमारे सवाददाता ने पर्यटको की शिकायत पर सहस्त्र धारा से isbt तक का सफर स्मार्ट बस संख्या UK07pA 4922 मे सफर किया तो बार बार मांगने पर भी बस के परिचालक ने खुले पैसे ना होने का हवाला देते हुए 5 रूपये देने से साफ मना कर दिया और तो और ऑन लाइन पैसे लौटने मे भी अपने आप को असमर्थ बता दिया अब देखना यह है की संबंधित विभाग इस मामले का संज्ञान लेकर कोई कार्यवाही करता है या लीपा पोती कर मामले को रफा दफा कर दिया जाता है !

oplus

You may have missed

Share