
विपिन अग्रवाल (राष्ट्रीय दिया समाचार) देहरादून
देहरादून स्मार्ट बस के परिचालक पर्यटको की जेबो पर सरे आम डंका डाल रहे है परिचालक खुले ना होने का बहाना कर यात्रियों से पांच रूपये ज्यादा वसूल रहे है उद्धारण के तोर पर अगर किसी यात्री का किराया 15,25 या 35 रूपये है तो उस से 20,30,और 40 रूपये वसूले जा रहे है देखने मे भले ही यह रकम छोटी लग रही हो लेकिन अग्रवाल दिन बार मे 100 लोगो से भी पांच पांच रूपये ज्यादा वसूली हो रही है तो यह रकम पांच सौ रूपये प्रतिदिन के हिसाब से एक माह मे 15000 रूपये हो जाती है जहा एक तरफ उत्तराखंड मे पर्यटन को बढ़ाने के लिए धामी सरकार लाखो जतन कर रही है वही स्मार्ट बस के परिचालक यत्रियों से अवैध वसूली कर पर्यटको के मानस पटल पर राजधानी की तस्वीर पर काळख पोतने का काम कर रही है राष्ट्रीय दिया समाचार स्मार्ट सिटी के अधिकारियो से यह आशा करता है की इस तरह से पर्यटको से खुली उगाही करने वाले परिचलको के खिलाफ उचित कार्यवाही कर इस अवैध लूट पर रोक लगाने का काम करेगी, हमारे सवाददाता ने पर्यटको की शिकायत पर सहस्त्र धारा से isbt तक का सफर स्मार्ट बस संख्या UK07pA 4922 मे सफर किया तो बार बार मांगने पर भी बस के परिचालक ने खुले पैसे ना होने का हवाला देते हुए 5 रूपये देने से साफ मना कर दिया और तो और ऑन लाइन पैसे लौटने मे भी अपने आप को असमर्थ बता दिया अब देखना यह है की संबंधित विभाग इस मामले का संज्ञान लेकर कोई कार्यवाही करता है या लीपा पोती कर मामले को रफा दफा कर दिया जाता है !

More Stories
टिहरी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विधानसभाओं की मुख्यमंत्री घोषणाओं और अन्य कार्यों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने दिये निर्देश, विधायकों द्वारा उठायी गई जन समस्याओं को गंभीरता से लें अधिकारी
उत्तराखंड के लिए विशेष पूंजीगत सहायता के रूप में केन्द्र से रू. 615 करोड़ की योजनाएं स्वीकृत, पहली किश्त में रू. 380.20 करोड़ की धनराशि जारी, मुख्यमंत्री धामी ने विशेष केन्द्रीय सहायता के लिए प्रधानमंत्री का जताया आभार
बागेश्वर में मासूम बच्चे की चिकित्सा में लापरवाही से हुई मृत्यु के मामले में सीएम धामी सख्त,दिए जांच के आदेश, लापरवाही पाए जाने पर नपेंगे अधिकारी और कर्मचारी