उत्तरकाशी
देर रात्रि से लगातार बारिश से जनपद उत्तरकाशी में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पालीगाड़, कुथनौर, जर्ज़र गाड के पास तथा गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग नेताला बिशनपुर, लालढांग, नलूणा के पास बाधित है।
यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान पालीगाड़ से करीब 4-5 किमी0 आगे सिलाई बैंड के पास अतिवृष्टि (भूस्खलन) के कारण 9 मजदूरों के लापता होने की सूचना है। पुलिस, SDRF, NDRF, राजस्व, NH बडकोट, स्वास्थ्य विभाग आदि टीमो द्वारा राहत एवं खोज बचाव का कार्य किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त स्थान पर लेवर कैम्प भू-स्खलन की चपेट मे आ गया, कैम्प मे 19 श्रमिक स्टे कर रहे थे, जिनमें 10 श्रमिक सुरक्षित हैं, जिनको रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर लाया गया है। 9 लापता लोगों की सर्चिंग हेतु रेस्क्यू कार्य गतिमान है। उक्त स्थान पर यमुनोत्री हाइवे का 10-12 मीटर हिस्सा वास आउट हो गया है, मार्ग को सुचारु करने का कार्य जारी है, मार्ग सुचारु होने मे समय लग सकता है। सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस द्वारा तीर्थंयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया है।
More Stories
ऑपरेशन कालनेमि” के तहत दून पुलिस को मिली बडी सफलता, साधु-संतो के भेष में घूम रहे अन्य राज्यो के 20 से अधिक ढोंगी बाबाओं सहित कुल 25 ढोंगी बाबाओ को किया गिरफ्तार, बांग्लादेशी नागरिक भी गिरफ्तार
4 माह से लम्बित वेतन को लेकर आक्रोश में है एमकेपी (पी०जी०) कालेज के समस्त शिक्षणेत्तर कर्मचारी, कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध
सावन का महीना शुरू होते ही नीलकंठ महादेव मंदिर मे लगने लगी भोले के भगतो की भीड़,कांवण यात्रा के प्रथम चरण मे शिवभक्तों की उमड़ती भीड़-भाड़ के बीच सतर्क पौड़ी पुलिस,सम्पूर्ण यात्रा मार्ग पर पूरे जोश व मनोयोग के साथ ड्यूटी निभा रहे पुलिस के जवान।