July 18, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

सैकड़े के करीब पंहुचा रक्तवीर उत्तराखंड पुलिस का जवान “शाहनवाज़”, 82 बार रक्तदान कर फिर बचाई एक जान,रक्तदान करते करते देहरादून पुलिस महकमे की शान बन चूका है शाहनवाज़!

Oplus_16777216

 

कहते है की अपने घर की शादी मे हज़ारो लोग इक्क्ठे हो जाते है लेकिन अगर बीमारी मे एक बॉटल खून की जरूरत पड़ जाये तो अंगुली पर गिने जाने वाले लोग भी टाइम पर नहीं पहुंचते लेकिन उत्तराखंड पुलिस की शान बन चूका शानवाज़ किसी की जान बचाने के अवसर को भूले से भी नहीं भूलता शाहनवाज़ को अगर किसी भी माध्यम से यह पता चल जाये की किसी जरुरतमंद को खून की दरकार है तो वाह ज़िंन की तरह से वहां पहुंच कर खून दे कर वापस लौट आता है ताज़ा मामला यह है की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आफिस मे तैनात शाहनवाज़ को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से ग्राफिक ऐरा हॉस्पिटल में उपचाराधीन व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता के सम्बंध में सूचना मिली तो किसी भी अपरिहार्य स्थिति अथवा संकट की घडी में सदैव आमजन की सेवा हेतु तत्पर रहने वाली उत्तराखंड पुलिस द्वारा एक बार फ़िर मित्रता, सेवा, सुरक्षा के मूल मंत्र को चरित्रार्थ करते हुए अपने मानवता के कर्तव्यों को अंजाम देने की मिसाल पेश कर दी आपको बता दे की दिनाँक : 16-07-25 व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राफिक ऐरा हॉस्पिटल देहरादून में उपचाराधीन एक व्यक्ति को रक्त की नितांत आवश्यकता है, जिस पर एस एस पी ऑफिस देहरादून में नियुक्त कॉ0 शाहनवाज द्वारा तत्काल ग्राफिक ऐरा हॉस्पिटल जाकर स्वेच्छा से रक्तदान करते हुए उपचाराधीन व्यक्ति की सहायता करते हुए उत्तराखंड पुलिस के मानवता के कर्तव्यों का निर्वहन किया गया।

जिस पर उपचाराधीन व्यक्ति के परिजनों द्वारा उत्तराखंड पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए दून पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

उक्त जवान द्वारा इससे पूर्व भी 81 बार रक्तदान किया जा चुका है।

You may have missed

Share