उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वाल से BJP उम्मीदवार अनिल बलूनी ने डाला वोट, बोले- भाजपा पांचो सीट पूर्ण बहुमत से जीत रही….
टिहरी: लोकसभा चुनाव की गढ़वाल संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी मतदान से पहले कंडोलिया मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने बाबा कंडोलिया का आशीर्वाद लिया इसके बाद उन्होंने पूजा अर्चना भी की। बलूनी ने बताया कि भाजपा और कांग्रेस का कोई मुकाबला नहीं है।
भाजपा अपनी पांचो सेट पूर्ण बहुमत से जीत रही है और वह बाबा कंडोलिया से आशीर्वाद लेने के बाद यहा से अपने गांव नकोट मतदान करने जा रहे हैं उन्होंने सभी मतदाताओं से आग्रह किया है कि वह बढ़ चढ़कर अपने मत का प्रयोग करें और भाजपा को पूर्ण बहुमत से जिताये।


More Stories
देहरादून का नारी निकेतन सिर्फ आश्रय नहीं अब बन गया संरक्षित जीवन-, डीएम की नियमित मॉनिटरिंग से नारी निकेतन में बना उत्सव का माहौल,एक छत के नीचे सुकून, भरोसा और नई ज़िंदगी-नारी निकेतन की बदली तस्वीर,
एसएसपी दून के दमदार नेतृत्व में दून पुलिस के एक और शानदार खुलासा,राजपुर क्षेत्र में घर मे बुजुर्ग महिला से हुई लूट की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा, घटना में शामिल 3 अभियुक्तों को घटना में लूटे गये शत प्रतिशत माल के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार,
जन संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष ने मुख्य सचिव से की मुलाक़ात, निरंकारी भवन की ज़मीन और महिला आई टी आई के मुद्दे पर दिलाया शासन का ध्यान !