देहरादून
सहस्त्रधारा के ग्राम ब्रह्मपुरी में आज देर शाम आई आपदा के बाद करीब एक दर्जन मकानों को भारी क्षति हुई है जिसमें दो महिलाएं और कुछ गाय भैंसों के दबे होने की सूचना के बाद एसडीआरएफ,तहसीलदार,पटवारी और एसडीएम सदर ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य को शुरू कराया। घरों में रह रहे लोगों को बमुश्किल रेस्क्यू किया गया। एक महिला बुधेश्वरी क्षेत्री पत्नी चंद्र बहादुर निवासी ब्रह्मपुरी सहस्त्रधारा थाना राजपुर देहरादून मलबे में फस रखी थी जिसे स्थानीय लोगों की मदद से सकुशल निकाल लिया गया । आपदा के चलते सड़क मार्ग भी अवरुद्ध रहा। मौके पर तीन जेसीबी को लगाकर सड़क को खोलने का प्रयास जारी है।

More Stories
पौड़ी पुलिस ने भारत के गृहमंत्री के लक्ष्मणझूला भ्रमण कार्यक्रम को लेकर की व्यापक एवं सुदृढ़ तैयारी,वीवीआईपी सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस बल को उच्चाधिकारियों द्वारा विस्तृत ब्रीफिंग कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।
जिलाधिकारी की नालायक कुपुत्र को दो टूक,अपनी मॉ के पावं गिरकर माफी मांगो, वरना होगा जिला बदर !
हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने गला काट मंझा बेचने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपी के कब्ज़े से भारी मात्रा मे अवैध मांझा बरामद कर बचाई कई लोगो की जान, पुलिस की आँखों से बचकर दानिश कर रहा था मौत के माँझे का व्यापार !