September 2, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

हरिद्वार की लक्सर पुलिस ने नियम तोड़ने वाले वाहन चालको पर चेकिंग अभियान चला कर की कड़ी कार्यवाही !

 

राजीव शास्त्री (राष्ट्रीय दिया समाचार) हरिद्वार

हरिद्वार की कोतवाली लक्सर पुलिस ने अपनी और राहगीरों की जान जोखिम में डाल रहे चालकों पर देर रात कार्यवाही करते हुये बिना हेलमेट, तीन सवारी, नशे में गाड़ी चलाने सहित विभिन्न मानकों पर चैकिंग करते हुये 6 शराबी चालको पर क़ानूनी कार्यवाही करते हुये 6 वाहन सीज किये गये और वाहन चालकों को थाना हवालात के दर्शन कराने के साथ साथ पुलिस की तरफ से डीएल कैंसिलेशन की रिपोर्ट भी भेजी जा रही है इसके साथ ही पुलिस ने अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 21 लोगों के चालान भी कटे गए

*आरोपित चालकों का विवरण-*

1- सद्दाम पुत्र सुबरात निवासी पीपली कोतवाली लक्सर हरिद्वार उम्र 21 वर्ष

2- अक्षय पुत्र जय सिंह निवासी पुरनपुर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार उम्र 24 वर्ष

3- नितिन पुत्र यशपाल निवासी इस्माइपुर कोतवाली लक्सर हरिद्वार उम्र 32 वर्ष

4- इस्लाम पुत्र महमूद निवासी सुल्तानपुर लक्सर हरिद्वार

5-मोनू पुत्र किशन निवासी गोविन्दगढ थाना पथरी हरिद्वार उम्र 30 वर्ष

6- रोहित पुत्र सोमपाल निवासी पुरनपुर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार उम्र 32 वर्ष

 

*अन्य कार्यवाही-*

कुल 21 चालान से ₹19000/- संयोजन शुल्क

 

*पुलिस टीम-*

1-उ0नि0 नवीन चौहान

2-उ0नि0 दीपक चौधरी

3-उ0नि0 हरीश गैरोला

4-उ0नि0 आशीष भट्ट

5-कानि0 किशोर नेगी

6-कानि0 गंगा सिंह

7-कानि0अनूप पोखरियाल

You may have missed

Share