राजधानी देहरादून मे यातायात व्यवस्था को बदतर करने मे बडे और रसूखदार स्कूलो का बडा हाथ है इस समस्या के समाधान के लिए एस पी ट्रेफिक अक्षय कौंडे ने सभी स्कूल प्रबंधन से अपील की थी कि स्कूल वैन और अभिभावको की गाडिया स्कूल गेट के अंदर ही पार्क होनी चाहिए जिसमे अधिकांश स्कूल प्रबंधक राजी भी हो गये थे लेकिन कुछ स्कूल अपनी हठधर्मिता के चलते इस व्यवस्था को लागू नही कर रहे थे जिसके चलते आज एस पी ट्रेफिक अपने दल बल के साथ राजधनी के प्रतिष्ठित स्कूल “सैट ज्यूड्स ” पहुचे तो एस पी ट्रेफिक ने सडक पर ही अभिभावको और स्कूल वैन का जमावडा देखा तो तुरंत एस पी ट्रेफिक का पारा चढ गया और स्कूल प्रशासन को बुला कर मेन गेट का ताला खुलवाकर सभी गाडीयो को स्कूल प्रांगण मे पार्क कराया गौरतलब है कि यातायात पुलिस ने शहर भर मे २२ बॉटल नेक प्वाइंट चिन्हित कर स्कूलों* को नोटिस दिये थे कि सडको पर पार्किग कीसी भी दशा मे बर्दास्त नही कि जायेगी यदि स्कूल वैन बस या अभिभावको की गाडी सडक पर मिलती है तो उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाई की जायेगी जब इस बाबत हमने अक्षय कोंडे, पुलिस अधीक्षक यातायात देहरादून से बात की तो उन्होने बताया कि यातायात विभाग ने सभी स्कूल प्रशासन को एक सप्ताह के अन्दर समुचित व्यवस्था कर अपने स्कूली वाहनों को स्कूल प्रांगण में खडा करवाने में यातायात पुलिस को अपना अपेक्षित सहयोग दिये जाने की अपेक्षा की गयी थी ऐसा न करनें पर सम्बन्धित स्कूल प्रशासन के विरुद्ध भी नियमानुसार कार्यवाही किये जाने के साथ ही स्कूल बस / वैन तथा अन्य वाहनों के विरुद्ध टोईंग की कार्यवाही अमल में लाये जाने हेतु बता दिया गया था लेकिन कुछ स्कूल अभी भी अपनी मनमानी कर रहे है जिनके बाद आज ये कार्यवाही की गई ,साथ ही उन्होने अपनी बात को दोहराते हुए बताया कि यातायात पुलिस देहरादून पुनः अपील करत है कि शहर क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित समस्त स्कूल प्रशासन स्कूली वाहनों के साथ –साथ स्कूल में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के वाहनों को स्कूल प्रांगण में ही समुचित स्थान पर पार्क करवायें अन्यथा यातायात पुलिस की यह कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी । साथ ही समस्त देहरादून वासियों अपील है कि अपने वाहनों को यथा सम्भव स्कूल पार्किंग में ही पार्क करें अन्यथा किसी प्राईवेट / पेड पार्किंग में ही पार्क करें मार्ग पर किसी भी दशा में अपने वाहनों को पार्क न करें ।
More Stories
अस्थाई तौर पर रुकी हुई केदारनाथ धाम यात्रा आज हुई सुचारु, सोनप्रयाग व गौरीकुण्ड के मध्य बाधित चल रहे मार्ग को पैदल आवागमन के लिए किया गया सुचारु, नए रास्ते पर चलकर अब 6 किलोमीटर की यात्रा करने पड़ेगी ज्यादा !
अपर जिलाधिकारी शैलेन्द्र नेगी ने उत्तराखंड पुलिस लिखित परीक्षा की तैयारीयों को लेकर की बैठक , हल्द्वानी शहर के 7 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित परीक्षा मे 3151 अभ्यर्थी honge सम्मिलित!
हरिद्वार की ज्वालापुर पुलिस ने नाबालिक लड़की के अपहरणकर्ता को चम्पारण बिहार से किया गिरफ्तार,