August 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

धर्मांतरण के लिए मारपीट कर दबाव बनाने पर भड़के विहिप के कार्यकर्ता

 

सुधीर शर्मा, रिया नौटियाल

रामपुर ,

एक व्यक्ति व उसके परिजनों पर दूसरे समुदाय के व्यक्ति द्वारा मारपीट कर जबरन धर्मांतरण करने की सूचना पर हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता भड़क गए। सूचना के बाद शिव मंदिर प्रांगण में एकत्र होकर पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष प्रकट किया।

घटना जनपद रामपुर के थाना क्षेत्र के कुकरीखेड़ा गांव के रहने वाले दयांशकर द्वारा गांव के ही रहने वाले दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति द्वारा जबरन धर्म परिवर्तन कराने व उसके व परिजनों के साथ मारपीट करने तथा बाद में पचास हजार रुपये का लालच देकर मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए दबाव बनाने की सूचना पर विश्व हिन्दू परिषद से जुड़े लोग भड़क गए। बंजरग दल, दुर्गा वाहिनी एव मातृशक्ति समेत तमाम हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ विहिप के जिलाध्यक्ष अनिल वशिष्ठ गुरुवार दोपहर बाद भोट कस्बा स्थित प्राचीन शिव मंदिर में एकत्र हो गए और जिले में हो रही विभिन्न घटनाओं पर रोष प्रकट किया।

विहिप के जिलाध्यक्ष अनिल वशिष्ठ ने कहा कि थाना क्षेत्र के कुकरीखेड़ा गांव निवासी दयाशंकर पर गांव के ही दूसरे समुदाय का व्यक्ति धर्मातंरण के लिए दबाव बनाते हुए उसका व परिवार का उत्पीड़न कर रहा है। दूसरे समुदाय के लोगों का पूरे जिले में हिन्दू समुदाय के बहन बेटियों को बहला-फुसलाकर धर्मातरंण के लिए मजबूर कर निकाह करना व जिले में कई स्थानों पर गौंवश की हत्या की सूचना पर भी पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है।

कुकरीखेड़ा में जबरन धर्म परिर्वन कराने की कोशिश करने वाले लोग देश विरोधी व आतंवादी संगठनों या फिर पीएफआई से जुड़े हो सकते हैं।तमाम गांवों के कार्यकर्ताओं द्वारा शिव मंदिर प्रांगण में विरोध प्रदर्शन किये जाने की सूचना पर क्षेत्राधिकारी केमरी भी मौके पर पहुंच गए। मामले की जांचकर आवश्यक कार्रवाई का आशवासन देने पर आक्रोशित कार्यकर्ता शांत हो गए। संबन्धित ज्ञापन सौंपा। अनिल वशिष्ठ ने बताया के अपर पुलिस अधीक्षक ने फोन पर हुई वार्ता में आश्वासन दिया है इस दौरान संजीव जैन,राकेश जुनेजा,रविन्द्र गुप्ता,अमरनाथ वाल्मीकि,शोभना सक्सेना,पायल मिश्रा,बसंत कौर,बालजीत प्रधान, नन्द राम, प्रेमपाल,विजेन्द्र कश्यप,महंत रामऔतार,अनिल कुमार,धर्मपाल,बुधसेन,लेखराज सैनी आदि मौजूद रहे।

You may have missed

Share