बरेली के इज्जतनगर में मोहरनिया मोड़ पर स्कूल से घर लौट रहीं तीन छात्राओं के साथ आरोपितों ने छेड़छाड़ की। विरोध किया तो आरोपित खींचकर ले जाने लगे। जैसे-तैसे आरोपितों के चंगुल से छूटकर छात्राएं घर पहुंची और आपबीती सुनाई। सहमी बेटियों को देखकर स्वजन दंग रह गए। वही थाने पहुंचकर पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया। पुलिस ने आरोपित नसीम व अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी लिखी और उनकी तलाश में जुट गई। घटना में शामिल तीनों आरोपितों नसीम, शाहिब व आशीष को गिरफ्तार कर लिया।
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l