सुधीर नामदेव (राष्ट्रीय दिया समाचार) सहारनपुर
दिनांक 31/08/2023 की रात्रि में थाना फतेहपुर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि दो संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति ग्राम जयसिंघा मोड की तरफ आने वाले हैं, जिनके पास अवैध असलहा भी है। मुखबिर द्वारा दी गयी सूचना पर थाना फतेहपुर पुलिस ग्राम जयसिंघा मोड पर *चेकिंग* करने लगी तो दो संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों को रूकने का इशारा किया तो दोनो व्यक्ति पुलिस पार्टी के ऊपर फायरिंग करके ग्राम जयसिंघा के जंगल की तरफ भागे। थाना फतेहपुर पुलिस द्वारा भी फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब देते हुए *आत्मरक्षार्थ* जवाबी फायरिंग की गयी। फायरिंग में *पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल* हो गया तथा इसका एक अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।
घायल बदमाश का नाम *वजीर पुत्र नजीर निवासी ग्राम गंदेवडा थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर* है। बदमाश वजीर उपरोक्त *25 हजार का इनामी अभियुक्त है जो थाना रामपुर मनिहारन से गोकशी के मुकदमे में वांछित* चल रहा है। इसके अलावा इस पर जनपद के विभिन्न थानो में गंभीर धाराओ में *कुल 20 मुकदमे दर्ज* है। घायल/गिरफ्तार बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा *फरार बदमाश की तलाश हेतु कॉम्बिंग की जा रही है।*
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l