सुधीर नामदेव (राष्ट्रीय दिया समाचार)सहारनपुर
आपको बता दे कि दिनांक 28.07.2023 से दिनांक 06.08.2023 तक चलने वाली “वर्ल्ड पुलिस ऑफ फायर गेम्स-2023” प्रतियोगिता का आयोजन कनाडा के विनिपेग शहर में किया गया था। जिसमें जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश में नियुक्त महिला आरक्षी सरिता शर्मा द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है।*
*👉कनाडा में चल रहे “वर्ल्ड पुलिस ऑफ फायर गेम्स-2023” में सरिता शर्मा ने 3 किलोमीटर स्टीपल चेस दौड़ में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है। दूसरे स्थान पर हांगकांग की खिलाड़ी रही। उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से महिला वर्ग में एकमात्र खिलाड़ी सरिता शर्मा इस इंटरनेशनल गेम्स में शामिल हुई हैं। तीन किलोमीटर की स्टीपल चेस में कुल 35 बाधाएं थीं, जिन्हें पार करने के बाद महिला आरक्षी सरिता शर्मा ने गोल्ड मेडल जीता है।*
More Stories
अपर जिलाधिकारी और एस सिटी मुज़फ्फरनगर कि दो टुक, शांति से पढ़े नमाज़ हंगामा नहीं होगा बर्दास्त l
मोबाइल फोन निगलने का मामला आया सामने, इलाज और आप्रेशन के चलते महिला की हुई मौत।
एसएसपी मुजफ्फरनगर ने रात मे ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियो को बांटे शोल्डर रिफ्लेक्टर, अब कोहरे और अंधेरे मे ड्यूटी करने वाले जवानो की नही पडेगी खतरे मे जान।