अरविंद धैर्य (राष्ट्रीय दिया समाचार) मुजफ्फरनगर
प्रायः देखने में आता है कि रात्रि में ड्यूटी करने वाले यातायात व अन्य पुलिसकर्मियों को कोहरे व कम दृश्यता होने के कारण काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है तथा दुर्घटना होने का भी जोखिम रहता है। आज दिनांक 17.01.2025 को पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा पुलिसकर्मियों की सुविधा व सुरक्षा के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाईन मुजफ्फरनगर में यातायात, पिकेट, गश्त ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों को सोल्डर रिफ्लेक्टर वितरित किये गये। सभी पुलिसकर्मी रात्रि में ड्यूटी करते समय इन सोल्डर रिफ्लेक्टर को धारण करेंगे तथा इनकी लाईट जला कर रखेंगे जिससे रात्रि में दूर से ही पुलिसकर्मी दिखायी दें तथा दुर्घटना का जोखिम कम हो सके । घने कोहरे कम दृश्यता में भी ये सोल्डर रिफ्लेक्टर दूर से दिखायी देंगे जिससे किसी को पुलिस की मदद की आवश्यकता होने पर वह दूर से पुलिस को पहचान सकता है तथा मदद ले सकता है। सोल्डर रिफ्लेक्टर जनपद मुजफ्फरनगर के सभी पुलिसकर्मीयों को उपलब्ध कराये जा रहे हैं।
More Stories
मुजफ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने मजबूत साक्ष्य संकलन और चुस्त पैरवी के चलते हत्या के दो आरोपीयो को दिलाई आजीवन कारावास की सजा, सजा के साथ-साथ अर्थदण्ड का भी सुनाया फरमान।
मित्र पुलिस के जवान आकाश ने बढाया खाकी का मान,लाखों रुपयो की कीमत के आभूषणो से भरे बैग को ढूढने के लिए लगा दी थी जान, सिपाही की कर्तव्यनिष्ठा से प्रसन्न होकर व्यापार मंडल ने आकाश का किया सम्मान।
महाकुम्भ में “दक्ष” पुलिस करेगी 45 करोड़ श्रद्धालुओं की सुरक्षा,योगी सरकार महाकुम्भ 2025 के आयोजन के लिए विभिन्न आयामों से कर रही है तैयारी,कुम्भ मेला पुलिस, ड्यूटी में आये पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण देने के साथ ही और परीक्षा के जरिए दक्ष बनाने पर दे रही जोर।