प्रेमी के साथ मिलकर माँ ने अपने ही बच्चे को उतारा मौत के घाट प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत मे पकड़ी गई थी हत्यारिन माँ
परीक्षित गुप्ता (राष्ट्रीय दिया समाचार) बिजनौर
कलियुग ने कहावतो के मायने ही बदल कर रख दिये है एक पुरानी कहावत थी की “माँ अगर डायन भी हो तो खुद के पूत को नही खाती” लेकिन अब ये कहावत भी बेमानी लगने लगी है मामला बिजनौर के चांदपुर इलाके के गाव जफरपुर का है जहां वासना मे डूबी कलयुगी माँ ने प्रेम प्रसंग के चलते अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही 10 वर्षीय मासूम बच्चे की हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया जिसकी तफसीस मे पुलिस ने अपने ही पुत्र की हत्या करने वाली हत्यारिन मां को उसके प्रेमी सहित गिरफ्तार कर लिया है । एसपी देहात श्रीराम अर्ज ने रिजर्व पुलिस लाइन में किया घटना का खुलासा किया है ।
दरअसल बिजनौर के थाना चांदपुर इलाके के गांव जाफरपुर कोर्ट में बीती 17 जनवरी को 10 वर्षीय बच्चे का ईख के खेत में शव मिला था । मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतक बच्चे के शव को पीएम के लिए भेज दिया था । आला अधिकारियों ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया था जहां विवेचनात्मक कार्यवाही में प्रकाश में आया कि बच्चे ने अपनी माँ को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था जिसके बाद आरोपी माँ ने अपने आशिक ने साथ मिलकर अपने ही 10 वर्षीय मासूम वरुण को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया ।
आज चांदपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त नन्ही व अभियुक्त टिंकू सैनी को उसके घर के बाहर से गिरफ्तार कर लिया म पुलिस पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उन दोनों का पिछले काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है तथा चोरी-छिपे एक दूसरे से मिलते रहते थे । अभियुक्तों द्वारा बताया कि 16 जनवरी को जब उसका पति ओमपाल सिंह किसी कार्य से घर से बाहर गया हुआ था तथा परिवार के अन्य सदस्य भी गांव में कुआं पूजन कार्यक्रम में गए हुए थे, इसी दौरान टिंकू सैनी उससे मिलने उसके घर आया । जहां पर वरुण द्वारा उसे टिंकू के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया गया था । वरुण इस बात को कहीं किसी को ना बता दे तथा समाज में बदनामी के डर से उन दोनों ने वरुण की गला घोट कर हत्या कर दी थी । साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से उसका शव ले जाकर गन्ने के खेत में डाल दिया। पकड़े गए अभियुक्तों की पुलिस जेल भेजने की तैयारी में लगी हुई है।
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l