सुरेन्द्र चौहान सहारनपुर
सहारनपुर। जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चन्द्र ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आज से आगामी 9 दिसम्बर तक मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान चलाया जायेगा, जिसमें आगामी एक जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं के नाम दर्ज किए जायेंगे। उन्होंने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि जो छात्र 18 वर्ष की आयु पूरी कर मतदाता बनने की अर्हता पूरी करता है, वह अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने का काम करें। इस दौरान उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को शपथ भी दिलायी।
जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चन्द्र आज दिल्ली रोड स्थित पाइनवुड स्कूल में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आगामी 9 दिसम्बर तक चलने वाले इस अभियान में नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने के साथ मतदाताओं के नाम व अन्य त्रुटियों को भी सही किया जायेगा। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधा के लिए अभियान चलाया गया है। जिसका सभी को लाभ उठाना चाहिए। इस दौरान जिलाधिकारी डॉ.दिनेश चन्द्र ने छात्र-छात्राओं को मतदाता सूची में अपना नाम पंजीकृत करने के साथ-साथ अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ भी दिलायी। इस दौरान पाइनवुड स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ.संजीव जैन के अलावा सभी शिक्षक-शिक्षिकाए समेत भारी संख्या में छात्र व छात्राएं मौजूद रहे।
More Stories
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने महंत देवेन्द्र दास महाराज से की शिष्टाचार भेंट,
ऋषिकेश मे सात दिवसीय योग महोत्सव का हुआ समापन,पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने किया प्रतिभाग, प्रधानमंत्री के “फिट इण्डिया’ अभियान में योग की अहम भूमिका: महाराज*l
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राहत बचाव कार्यों का जायजा लेने घटना स्थल पर पहुंचे,रेस्क्यू किए गए मजदूरों से कुशल क्षैम पूछ एयरलिफ्ट कर भेजा अस्पतालl