August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

कार ने बाईक सवारो को मारी दो बार जबरदस्त टक्कर, दो बाईक सवारो की हुई मौत, अब इसे डबल मर्डर कहें या फिर सडक दुर्घटना,पुलिस हर पहलू पर कर रही जांच।

संजीव शर्मा (राष्ट्रीय दिया समाचार) हिमाचल हैड

आजकल सिरमौर की हवाओ मे एक चर्चा सरेआम उडती फिर रही है जिसे स्थानीय लोग और पुलिस सड़क दुर्घटना या दोहरा मर्डर कांड वाली गुत्थी नही सुलझा पा रही हालांकि तीन लोग पुलिस हिरासत में है जिनसे लगातार पूछताछ जारी है । मिली जानकारी के अनुसार धौलाकुंआ में सड़क दुर्घटना से पहले युवकों में टोकियाे रेणुका बांध विस्थापितों की जमीन के नजदीक बाता नदी किनारे पर एक दर्जन युवकों की आपस में झड़प हुई जिसकी एक वीडियो भी वायरल हो रही है वीडियो में गाड़ी भी देखी गई।जहा से बाइक सवार जान बचाकर धौला कुआं की और भागे फिर बेहडे वाला खेड़ा मंदिर के सामने कार ने ट्रिपल राइड करने वाले मोटरसाइकिल को टक्कर मारकर गिरा दिया और कार को धौला कुआं की ओर गाड़ी को भगा ले गए। लोगो ने सब कुछ देखा बाइक सवार फिर उठ कर बाइक पर सवार होकर धोला कुआं की ओर चल पड़े और आगे धौलाकुंआ में कार ने टक्कर मारी जिससे दो ने मौके पर दम तोड दिया दो घायल। स्थानीय लोग इसे सड़क हादसा नहीं हत्या मान कर चर्चा कर रहे हैं और क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है जबकि पुलिस प्राथमिक दृष्टि में इसे सड़क हादसा मानकर चल रही थी मगर अब यह सड़क हादसा दोहरे हत्याकांड की ओर मोड लेता नजर आ रहा है पुलिस को एफएसएल रिपोर्ट मिलने के बाद आगामी कार्यवाही होगी। जल्द 302की धारा जुड सकती है। कार चलाने वाले युवक साहित तीन लोगो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है एसपी सिरमौर ने भी मौके पर पहुचकर वारदात का जायजा लिया और अधीनस्थो आवश्यक निर्देश दिये।

You may have missed

Share