October 18, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

जनता को जागरूक करने मैदान मे उतरे खुद जिलाधिकारी और एस पी , सुरक्षित सवारी का दिया संदेश

रिपोर्ट =परिक्षत गुप्त /रिया नौटियाल

एक आंकडे के अनुसार हर तीन मिनट मे एक मौत सडक दुर्घटन मे हो जाती है इन असमय होने वाली मौतो को थोडी सी सावधानी से टाला जा सकता है इस उद्देश्य के साथ बिजनौर में यातायात माह का शुभारंभ डीएम और एसपी ने संयुक्त रूप से आसमान में गुब्बारे छोड कर आगाज किया बीती दोपहर बाद जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व एसपी दिनेश सिंह ने आसमान में गुब्बारे उड़ा यातायात माह का आगाज किया ।

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि जिले की जनता को हेलमेट व सीटबेल्ट की उपयोगिता को जैसे संभव हो सकेगा उस हर तरीके से बताया जाएगा । उन्होंने बताया कि यातायात नियमो के बारे में भी बिजनौर की जनता को जागरूक किया जाएगा और यही इस यातायात माह का मुख्य उद्देश्य होगा । हालांकि इस संबंध में लोगो को जागरूक करने के लिए स्कूली व एनसीसी के छात्रों संग एक रैली भी निकाली गई । जिसमें बाइको पर हेलमेट लगाए हुए यातायात पुलिस के जवान भी दिखाई दिए ।

 

You may have missed

Share