रिपोर्ट =परिक्षत गुप्त /रिया नौटियाल
एक आंकडे के अनुसार हर तीन मिनट मे एक मौत सडक दुर्घटन मे हो जाती है इन असमय होने वाली मौतो को थोडी सी सावधानी से टाला जा सकता है इस उद्देश्य के साथ बिजनौर में यातायात माह का शुभारंभ डीएम और एसपी ने संयुक्त रूप से आसमान में गुब्बारे छोड कर आगाज किया बीती दोपहर बाद जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व एसपी दिनेश सिंह ने आसमान में गुब्बारे उड़ा यातायात माह का आगाज किया ।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि जिले की जनता को हेलमेट व सीटबेल्ट की उपयोगिता को जैसे संभव हो सकेगा उस हर तरीके से बताया जाएगा । उन्होंने बताया कि यातायात नियमो के बारे में भी बिजनौर की जनता को जागरूक किया जाएगा और यही इस यातायात माह का मुख्य उद्देश्य होगा । हालांकि इस संबंध में लोगो को जागरूक करने के लिए स्कूली व एनसीसी के छात्रों संग एक रैली भी निकाली गई । जिसमें बाइको पर हेलमेट लगाए हुए यातायात पुलिस के जवान भी दिखाई दिए ।
More Stories
अपर जिलाधिकारी और एस सिटी मुज़फ्फरनगर कि दो टुक, शांति से पढ़े नमाज़ हंगामा नहीं होगा बर्दास्त l
मोबाइल फोन निगलने का मामला आया सामने, इलाज और आप्रेशन के चलते महिला की हुई मौत।
एसएसपी मुजफ्फरनगर ने रात मे ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियो को बांटे शोल्डर रिफ्लेक्टर, अब कोहरे और अंधेरे मे ड्यूटी करने वाले जवानो की नही पडेगी खतरे मे जान।