जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्येवक्षण तथा क्षेत्राधिकारीय नई मण्डी व प्रभारी निरीक्षक थाना नई मण्डी के कुशल नेतृत्व में दिनांक 28.08.2023 की रात्रि को थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा रंगदारी के अभियोग में लगभग 15 माह से वांछित/टॉप-10/हिस्ट्रीशीटर तथा 20 हजार रुपये के पुरुस्कार घोषित अभियुक्त को गोकुल सिटी गेट के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरमादगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पताः-*
*1.* अफसरुन पुत्र इदरीश निवासी ग्राम शेरनगर थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*बरामदगीः-*
➡️01 तमंचा मय 02 जिंदा कारतूस .315 बोर।
*गिरफ्तार अभियुक्त अफसरुन उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-*
*1.* मु0अ0सं0 435/04 धारा 307 भादवि0 थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*2.* मु0अ0सं0 08/05 धारा 307,411 भादवि थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*3.* मु0अ0सं0 16/05 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*4.* मु0अ0सं0 841/05 धारा 307,323 भादवि0 थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*5.* मु0अ0सं0 158/06 धारा 452,504,506 भादवि0 थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*6.* मु0अ0सं0 005/07 धारा 364 ए भादवि0 थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*7.* मु0अ0सं0 281/06 धारा 392,411 भादवि0 थाना छपार मुजफ्फरनगर।
*8.* मु0अ0सं0 014/07 धारा 307 भादवि0 थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर।
*9.* मु0अ0सं0 015/07 धारा 25 ए एक्ट थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर।
*10.* मु0अ0सं0 264/07 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट नई मण्डी मुजफ्फरनगर।
*11.* मु0अ0सं0 830/08 धारा 3/4 गैंगस्टर एक्ट थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर।
*12.* मु0अ0सं0 833/08 धारा 452,352,506 भादवि0 थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर।
*13.* मु0अ0सं0 2326/08 धारा 25 ए एक्ट थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर।
*14.* मु0अ0सं0 2218/08 धारा 393 भादवि0 थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर।
*15.* मु0अ0सं0 2944/08 धारा 147,148,307 भादवि0 थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर।
*16.* मु0अ0सं0 466/06 धारा 25 ए एक्ट थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर।
*17.* मु0अ0सं0 788/07 धारा 3/4 गुण्डा एक्ट थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर।
*18.* मु0अ0सं0 1383/08 धारा 399,402,307 भादवि0 थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर।
*19.* मु0अ0सं0 1324/08 धारा 25 ए एक्ट थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर।
*20.* मु0अ0सं0 2306/08 धारा 393 भादवि0 थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर।
*21.* मु0अ0सं0 480/09 धारा 394,392 भादवि0 थाना सिकन्दरा आगरा।
*22.* मु0अ0सं0 1446/07 धारा 379 भादवि0 थाना सिहानी गेट गाजियाबाद।
*23.* मु0अ0सं0 353/13 धारा 395,397,307,34 भादवि0,27,54,59 ए एक्ट थाना केशवपुरम दिल्ली।
*24.* मु0अ0सं0 355/13 धारा 392,379,34 भादवि0 थाना सरस्वती बिहार दिल्ली।
*25.* मु0अ0सं0 1855/16 धारा 392 भादवि0 थाना इन्द्रापुरम गाजियाबाद।
*26.* मु0अ0सं0 2530/17 धारा 307 भादवि0 थाना साहिबाबाद गाजियाबाद।
*27.* मु0अ0सं0 2531/17 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट थाना साहिबाबाद गाजियाबाद।
*28.* मु0अ0सं0 2532/17 धारा 414/411/420 भादवि0 थाना साहिबाबाद। गाजियाबाद।
*29.* मु0अ0सं0 1446/17 धारा 379 भादवि0 थाना सिहानी गेट गाजियाबाद।
*30.* मु0अ0सं0 335/19 धारा 395/412 भादवि0 थाना मंसूरी गाजियाबाद।
*31.* मु0अ0सं0 300/022 धारा 386/506/120बी भादवि0 थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर।
*32.* मु0अ0सं0 462/023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर।
*नोटः- गिरफ्तार अभियुक्त अफसरून उपरोक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिसके द्वारा लूट, डकैती, फिरौती, रंगदारी, गैंगस्टर, गुण्डा एवं जान से मारने की नीयत से हमला करने जैसे जघन्य अपराध कारित किए गए हैं । गिरफ्तार अभियुक्त थाना नई मण्डी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 300/2022 धारा 386/506/120बी भादवि में करीब 15 माह से वांछित चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 20 हजार रुपये का पुरुस्कार घोषित किया गया था। अभियुक्त थाना नई मण्डी का टाप-10 तथा हिस्ट्रीशीटर(एचएस नं0 157ए) अपराधी है। इसके अतिरिक्त गिरफ्तार अभियुक्त अफसरून उपरोक्त पूर्व में जनपद गाजियाबाद से 01 लाख रुपये का पुरुस्कार घोषित अपराधी रह चुका है।*
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
*1.* प्रभारी निरी0 बबलू सिहं वर्मा, थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 राहुल कुमार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*3.* है0का0 318 सुशील कुमार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*4.* है0का0 556 इरफान थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*5.* का0 810 मनेन्द्र राणा थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*6.* का0 1981 कुलदीप थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*7.* का0 667 रोहित कुमार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर।
*8.* का0 2139 चन्द्रभान थाना नई मण्डी,
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l