कृष्ण कुमार मिश्रा (राष्ट्रीय दिया समाचार) चित्रकूट
चित्रकूट: मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत जिला र्स्पोट्स स्टेडियम मे बॉलीबाल का एक दिवसीय सद्भावना मैच खेला गया। इसमे स्टेडियम तथा तेजीपुर टीम के बीच हुए मैच मे स्टेडियम टीम विजयी रही। शनिवार को बांदा-चित्रकूट कॉपरेटिव बैंक चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने खिलाडियो से परिचय करते हुए कहा कि खेल को हमेशा खेल भावना की तरह खेलना चाहिये मैं दोनो टीम के कप्तानो समेत खिलाडियो को बधाई देता है और उम्मीद करता हूं कि यह आगे चलकर इसी तरह बेहतरीन प्रदर्शन कर जिले और देश का नाम रोशन करेंगे। इसके पहले भी कई खिलाडी भारतीय टीम मे खेल का प्रदर्शन कर रहे है। सर्वप्रथम चेयरमैन ने तेजीपुर टीम कैप्टन गौरव जाटव, तथा स्टेडियम टीम के कैप्टन राकेश चौधरी से परिचय कर टॉस कराया। टॉस स्टेडियम की टीम ने जीता और सर्विस मैच किया। स्टेडियम की टीम 18-20 से विजयी रही।
इस मौके पर अरूण जाटव, गौरव यादव, सौरभ श्रीवास्तव, दीनदयाल, श्रवण दीक्षित, विनेश पटेल, सुनील यादव, करन यादव, अनुपम पटेल, अतुलेष्ट सिंह, डा0 राधेश्याम सिंह पटेल, अमित, शिवम मौजूद रहे।
More Stories
नन्दगंज के करण्डा ब्लॉक धर्मपुर में रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन ,खिलाड़ियों के कारण आज भारत का विश्व भर में डंका बज रहा है: सुजीत यादव
कृषि मंत्री गणेश जोशी ने महंत देवेन्द्र दास महाराज से की शिष्टाचार भेंट,
ऋषिकेश मे सात दिवसीय योग महोत्सव का हुआ समापन,पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने किया प्रतिभाग, प्रधानमंत्री के “फिट इण्डिया’ अभियान में योग की अहम भूमिका: महाराज*l