August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर ने रिजर्व पुलिस लाइन का किया निरीक्षण, परेड ने कदमताल के साथ दी सलामी,साफ सफाई, मैस सहित 112 गाडीयो का लिया जायजा, सम्बन्धित को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश।

अंश मित्तल (राष्ट्रीय दिया समाचार) मुजफ्फरनगर

अवगत कराना है कि आज दिनांक 21.04.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन ग्राउंड पर परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा परेड में शामिल समस्त पुलिसकर्मियों की वर्दी व टर्नआउट को चेक किया गया तथा नियमानुसार टर्नआउट मेंटेन करने हेतु निर्देशित किया गया। परेड निरीक्षण के पश्चात पुलिसकर्मियों को शारीरिक रुप से फिट रहने के लिए दौड़ लगवाई गई तथा अनुशासन व एकरुपता के लिए टोलीवार ड्रिल कराई गई। परेड निरीक्षण के पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा यू0पी0-112 की गाड़ियों का गहनता से निरीक्षण किया गया तथा पीआरवी वाहनों में उपलब्ध दंगा नियंत्रण उपकरणों, क्राइम सीन किट, बॉडी बैग, प्राथमिक उपचार किट आदि को चेक किया गया। तदोपरान्त महोदय द्वारा पुलिस लाइन स्थित विभिन्न मदों का निरीक्षण किया गया तथा अंत में पुलिस लाइन के आदेश कक्ष मे सभी गार्द रजिस्टरों को चेक करते हुए गार्द की सुरक्षा के संबंध मे सभी गार्द कमांडरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए एवं पुलिस लाइन की बेहतर साफ-सफाई हेतु प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक श्री आयुष विक्रम सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत सिंह, प्रतिसार निरीक्षक श्री मुहम्मद नदीम सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

You may have missed

Share