सुधीर नामदेव (राष्ट्रीय दिया समाचार) सहारनपुर
आज दिनांक 29/08/2023 की रात्रि में *मुखबिर द्वारा दी गयी गोकशी की सूचना पर जब थाना नागल पुलिस जंगल ग्राम गागनौली में पहुंची* तो गोकश बदमाशों द्वारा थाना नागल पुलिस पर फायरिंग की गयी। थाना नागल पुलिस ने भी मुंहतोड़ जवाब देते हुए आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी। *फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया* तथा इसका एक अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। बदमाशो से हुई मुठभेड़ में वरिष्ठ उपनिरीक्षक ओमेन्द्र मलिक के दाहिने बाजू में भी गोली लगी है। घायल हिस्ट्रीशीटर बदमाश का नाम *फरमान उर्फ बिल्ला पुत्र अब्दुल रहीम निवासी ग्राम पाण्डौली थाना नागल जनपद सहारनपुर* है। फरमान उर्फ बिल्ला *थाना रामपुर मनिहारन से गोकशी के मुकदमे में वांछित चल रहा है* तथा थाना नागल का *हिस्ट्रीशीटर* एवं *25 हजार का इनामी वांछित अभियुक्त* भी है । इसके अलावा इस पर जनपद के विभिन्न थानो में गंभीर धाराओ में कुल 10 मुकदमे दर्ज है। घायल/गिरफ्तार बदमाश व घायल वरिष्ठ उपनिरीक्षक ओमेन्द्र मलिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा *फरार बदमाश की तलाश हेतु कॉम्बिंग की जा रही है।*
अवगत कराना है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन में एक हफ्ते से गोकशी के वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है।
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l