मुजफ्फरनगर पुलिस ने अवगत कराया है कि जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी बुढाना हिमांशू गौरव व प्रभारी निरीक्षक पंकज राय थाना रतनपुरी के कुशल नेतृत्व में थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा लूट के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 01 शातिर लुटेरे अभियुक्त को सठेड़ी अण्डरपास गंग नगर के किनारे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से लूटी गयी 01 अंगूठी पीली धातू, 01 चैन पीली धातू, 07 हजार रुपये नकद व 01 नाजायज चाकू बरामद किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*घटना का संक्षिप्त विवरणः-* दिनांक 15.08.2023 को वादी श्री नवीन पुत्र कैलाशचन्द निवासी गोल बाजार नजफगढ, दिल्ली द्वारा थाना रतनपुरी पर लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि दिल्ली से हरिद्वार जाते समय केएफसी होटल के पास 02 अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा तमंचा दिखाकर वादी से सोने की चैन, अंगूठी, कंगन व नगदी लूटने की घटना कारित की गयी है। तहरीर के आधार पर थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा घटना के सफल अनावरण व अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी थी। गठित टीम द्वारा आज दिनांक 20.08.2023 को घटना का सफल अनावरण करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पताः-*
*1.* शाबुद्दीन पुत्र यासीन निवासी मौहल्ला बाड़ा कस्बा लावड़ थाना इंचौली, मेरठ।
*बरामदगीः-*
➡️01 अंगूठी पीली धातू
➡️01 चैन पीली धातू
➡️07 हजार रुपये नगद
➡️01 नाजायज चाकू।
*बरामदगी/गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
*1.* व0उ0नि0 बालिस्टर त्यागी थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर।
*2.* का0 1914 रवि कुमार थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर।
*3.* का0 914 मनीष हाणू थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर।
*गिरफ्तार अभियुक्त शाबुद्दीन उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-*
*1.* मु0अ0सं0 108/23 धारा 392/411 भादवि थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर।
*2.* मु0अ0सं0 11/23 धारा 4/25 आयुध अधिनियम थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर।
*3.* मु0अ0सं0 216/16 धारा 379 भादवि थाना इंचौली, मेरठ।
*4.* मु0अ0सं0 336/169 धारा 379 भादवि थाना इंचौली, मेरठ।
*5.* मु0अ0सं0 377/16 धारा 398/401 भादवि थाना इंचौली, मेरठ।
*6.* मु0अ0सं0 378/16 धारा 25 आयुध अधिनियम थाना इंचौली, मेरठ।
*7.* मु0अ0सं0 405/17 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना इंचौली, मेरठ।
*8.* मु0अ0सं0 20/09 धारा 147/148/149/307 भादवि थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
*9.* मु0अ0सं0 25/09 धारा 25 आयुध अधिनियम थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
*10.*मु0अ0सं0 76/09 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना छपार, मुजफ्फरनगर।
*नोटः-* गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का लुटेरा/चोर प्रवृत्ति का अपराधी है तथा जनपद मेरठ से अपहरण के अभियोग में आजावीन कारावास की सजा से पैरोल पर बाहर आया हुआ है। उपरोक्त घटना में वांछित एक अन्य अभियुक्त कलीम पुत्र यासीन निवासी सद्दीकनगर कस्बा व थाना खतौली, मुजफ्फरनगर द्वारा दिनांक 18.08.2023 को थाना खतौली पर पंजीकृत गैंगस्टर अभियोग में माननीय न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण किया जा चुका है।
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l