August 3, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

पावंटा साहिब पुलिस ने नशीली दवाई के तस्कर को किया गिरफ्तार, कब्जे से करीब 500 नशीली गोलिया और कैप्सूल किये बरामद, बिजनौर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है आरोपी।

मंजीत सिंह (राष्ट्रीय दिया समाचार) पांवटा साहिब

पांवटा साहिब पुलिस ने एक व्यक्ति नशीले कैप्सूल और नशीली गोलियो का कारोबार कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है पुलिस को मुखबिर खास ने पुख्ता जानकारी मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस जिस वक्त गश्त कर रही थी मुखबर खास से सुचना मिली सन्नी सिंह पुत्र उमेश सिंह निवासी मोहल्ला रामनगर नूरपुर बिजनौर उत्तर प्रदेश व उम्र 27 वर्ष हाल किरायेदार नीरज वर्मा पुत्र कुलदीप सिंह निवासी अमरकोट पोस्ट आफिस निहालगढ तहसील पांवटा साहिब अपने किराये के कमरे से नशीली टेबलेट व कैप्सूलो का बेचने का अवैध धंधा करता है ।

यदि इसी समय इसके कमरे की तलाशी ली जाए तो भारी मात्रा में नशीली टैबलेट/कैप्सूल बरामद हो सकते है जिस पर यह मय मुलाजमान व स्वतंत्र गवाह के सन्नी सिंह के कमरे अमरकोट पहुंचे ।जहां पर सन्नी सिंह हाजिर मिला। उसके बाद गवाहो की मौजुदगी मे इसके कमरे की तलाशी अमल मे लाई गई । दौराने तलाशी कमरे मे से नशीले टेबलेट व कैप्सूल बरामद हुए बरामद नशीले टेबलेट व कैपसूलो को गिना गया जो गिनने पर कुल 288 नशीले कैप्सूल व 110 नशीली टेबलेट बरामद किये जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सन्नी सिंह को गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पुरुवाला मे NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया फिलहाल पुलिस आरोपी सन्नी के अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाने मे लग गई है।

 

You may have missed

Share