August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

नई मण्डी पुलिस ने बंद घरो के ताले तोड चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, चोरी के 4 मामलो का किया खुलासा,दो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लाखो रूपयो की ज्वैलरी कि बरामद।

थाना क्षेत्र नई मण्डी अलग-अलग स्थानों पर लगातार हुई चोरीयो मे अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा मकानों के ताले तोड़कर घरो में रखे जेवरात, कीमती सामान व नगदी आदि चोरी करने की घटनाएं कारित की गयी थीं। उक्त घटनाओं के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किए गए थे तथा उच्चाधिकारीगण द्वारा घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए घटनाओं के सफल अनावरण तथा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गयी थीं। गठित टीम द्वारा आज दिनांक 22.08.2023 को उक्त सभी(चारों) घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए 02 अभियुक्तगण को चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया है।

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पताः-*
*1.* सुन्दर पुत्र कालूराम निवासी ग्राम सनौली खुर्द थाना सनौली जनपद पानीपत हरियाणा ।
*2.* नीरज पुत्र राजवीर निवासी ग्राम फुगाना थाना फुगाना जनपद मुजफ्फरनगर ।

*पूछताछ का विवरणः-* प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग रात्रि में मकानों के ताले तोड़कर मकान के अन्दर रखी सेफ तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात व अन्य कीमती सामान जैसें- LED, होम थियेटर तथा नकदी चोरी करते थे। अभियुक्तगण द्वारा अपने अन्य साथी अभियुक्त गुलाब उर्फ भिखारी पुत्र राजाराम निवासी घासीपुरा थाना मंसुरपुर जनपद मुजफ्फरनगर के साथ मिलकर दिनांक 03/07/2023 को थाना क्षेत्र नई मण्डी के एटूजैड शिव कॉलोनी क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था जिसमें वांछित अभियुक्त गुलाब उर्फ भिखारी उपरोक्त एक पुराने मुकदमें में माननीय न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण कर चुका है।

*बरामदगीः-*
➡️02 जोडी पाजेब सफेद धातु, 01 लाँग पीली धातु, 01 मंगलसूत्र सफेद धातु, 01 LED 32 इंच(मु0अ0सं0 245/23 धारा 457/380/411 भादवि से सम्बन्धित)
➡️01 जोडी कुण्डल पीली धातु, 01 लेडिज अंगूठी पीली धातु, 01 जोडी पाजेब सफेद धातु(मु0अ0सं0 251/23 धारा 457/380/411 भादवि से सम्बन्धित)
➡️01 गणेश लक्ष्मी जी की मूर्ति सफेद धातु, 01 LED 24 इंच सोनी कम्पनी, 02 काले बैग खाली(मु0अ0सं0 260/23 धारा 457/380/411 भादवि से सम्बन्धित)
➡️01 मंगलसूत्र पीली धातु, 01 ओम लाकेट पीली धातु, 04 कंगन सफेद धातु, 02 जोडी पाजेब सफेद धातु, 01 गले का सैट सफेद धातु, 01 होम थियेटर टेली साउण्ड कम्पनी, 03 बडे स्पीकर, 18,000 रुपये नगद(मु0अ0सं0 375/23 धारा 380/457/411 भादवि से सम्बन्धित)
➡️ 01 स्पलैण्डर मोटरसाइकिल नं0 HR 60 M 7063

*गिरफ्तार अभियुक्त सुन्दर उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-*
*1.* मु0अ0सं0 395/2016 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर ।
*2.* मु0अ0सं0 397/2016 धारा 414/420/467/468/471 भादवि0 व 41/102 सीआरपीसी थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर ।
*3.* मु0अ0सं0 551/2016 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना सिविल लाईन मुजफ्फरनगर ।
*4.* मु0अ0सं0 245/2023 धारा 380/457/411 भादवि0 थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर ।
*5.* मु0अ0सं0 251/2023 धारा 380/457/411 भादवि0 थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर ।
*6.* मु0अ0सं0 260/2023 धारा 38/457/411 भादवि0 थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर ।
*7.* मु0अ0सं0 375/2023 धारा 380/457/411 भादवि0 थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर ।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त नीरज उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-*
*1.* मु0अ0सं0 245/2023 धारा 380/457/411 भादवि0 थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर ।
*2.* मु0अ0सं0 251/2023 धारा 380/457/411 भादवि0 थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर ।
*3.* मु0अ0सं0 260/2023 धारा 38/457/411 भादवि0 थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर ।
*4.* मु0अ0सं0 375/2023 धारा 380/457/411 भादवि0 थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर ।
*5.* मु0अ0सं0 145/014 धारा 307 भादवि0 थाना फुगाना मुजफ्फरनगर ।
*6.* मु0अ0सं0 146/014 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना फुगाना मुजफ्फरनगर ।
*7.* मु0अ0सं0 171/015 धारा 392/411 भादवि0 थाना फुगाना मुजफ्फरनगर ।
*8.* मु0अ0सं0 177/015 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना फुगाना मुजफ्फरनगर ।

*गिरफ्तार/बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः-*
*1.* प्रभारी निरी0 सन्तोष कुमार त्यागी थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 धर्मराज यादव थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर।
*3.* उ0नि0 ज्ञानेन्द्र सिहं नागर थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर।
*4.* है0का0 318 सुशील कुमार थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर।
*5.* है0का0 348 तेजवीर सिहं थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर।
*6.* है0का0 794 पुष्पेन्द्र मावी थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर।
*7.* का0 2057 लोकेन्द्र थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर।
*8.* का0 2338 सत्यवीर सिहं थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर।
*9.* का0 810 मनेन्द्र राणा थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर।
*10.* का0 1981 कुलदीप थाना नई मण्डी मुजफ्फरनगर।
*11.* का0 667 रोहित कुमार थाना नई मंडी।

You may have missed

Share