हिमांशु मित्तल (राष्ट्रीय दिया समाचार)मुजफ्फरनगर
मुठभेड़ में 10 हजारी इनामी अनीश घायल
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की नगर कोतवाली पुलिस और बाइक सवार दो बदमाशों के बीच चैकिंग में मुठभेड़ हो गई, इस मुठभेड़ में 10 हजार का इनामी बदमाश अनीश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि घायल बदमाश का दूसरा साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया, पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से बाइक व तमंचा कारतूस भी बरामद किये, घायल बदमाश अनीश पर लूट चोरी हत्या गैंगस्टर के करीब 40 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज है। दरअसल मामला नगर कोतवाली के शाहपुर पिनना मार्ग का है जहां रविवार की शाम को पुलिस द्वारा संदिग्ध वाहनों की चेकिंग एसएसपी संजीव सुमन के निर्देशन पर की जा रही थी, इसी क्रम में बाइक सवार दो संदिग्ध बाइक सवार बदमाशों को पुलिस ने जब रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। वही पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 10 हजार का इनामी बदमाश अनीस निवासी खतौली मुजफ्फरनगर पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि घायल बदमाश का दूसरा साथी जंगलों का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा जिसकी तलाश में पुलिस ने घंटों जंगलों में कॉम्बिंग की। पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से एक मोटरसाइकिल सहित एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किये, आपको बता दें घायल इनामी बदमाश पर लूट चोरी हत्या गैंगस्टर के तकरीबन 40 मुकदमें विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज है और यह शातिर इनामी बदमाश नगर कोतवाली की एक घटना में वांछित भी चल रहा था। फिलहाल पुलिस ने घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया जहाँ उसका इलाज चल रहा है।
आयुष विक्रम सिंह (IPS सीओ सिटी मुजफ्फरनगर)
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l