अंश मित्तल (राष्ट्रीय दिया समाचार) मुजफ्फरनगर
*घटनाओं का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 06.03.2023 को चिरागिया मदरसे का पास अम्बा बिहार मे श्रीमती सलमा के किराये के मकान मे अज्ञात चोरो द्वारा ताला तोडकर जेवरात व नकद रूपये चोरी करने की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध मे थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0- 149/23 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत किया गया था एवं दिनांक 17.02.2023 को खालसा पट्टी सूजडू मे शौकीन पुत्र जफरूद्दीन निवासी खालसा पट्टी सूजडू के घर मे अज्ञात चोरो द्वारा ताला तोडकर नगदी व जेवरात चोरी करने की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध मे थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0- 105/23 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत किया गया।उक्त दोनो चोरी की घटनाओ के सफल अनावरण व बरामदगी हेतु सहायक पुलिस अधीक्षक श्री आयुष विक्रम सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा उपरोकत् अभियोगों का सफल अनावरण करते हुए आज दिनांक 11.03.2023 को 02 चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी किया माल बरामद किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम-*
*1.* फिरोज उर्फ अफरोज पुत्र इदरीश निवासी खालसा पट्टी सूजडू थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*2.* अब्दुल्ला पुत्र शमशाद निवासी कुंगर पट्टी सूजडू थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*पूछताछ का विवरण-* गिरफ्तार अभियुक्तगण फिरोज उर्फ अफरोज व अब्दुल्ला उपरोक्त ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह अपने अन्य साथी शादाब पुत्र सरफराज निवासी खालसा पट्टी सूजडू के साथ मिलकर रात के समय बन्द मकानों में चोरी करते थे तथा असलाह लोगों को डराने व धमकाने के लिए रखते थे। चोरी के समय बरामद मोटरसाइकिल का प्रयोग करते थे। उपरोक्त दोनों चोरियों में यही बरामद असलाह व मोटरसाइकिल प्रयुक्त किये गये थे तथा चोरी किये माल को हमारे द्वारा आपस में बांट लिया गया था तथा कुछ सामान बेच दिया गया था, जो सामान बरामद हुआ है वह इन्ही चोरियों से सम्बन्धित है। अभियुक्तगण के साथी शादाब उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सार्थक प्रय़ास किये जा रहे है।
*अभियुक्त फिरोज उर्फ अफरोज उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
*1.* मु0अ0सं0- 1202/12 धारा 302/201/364 भादवि थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*2.* मु0अ0सं0- 325/20 भादवि व 414/465 भादवि थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर।
*3.* मु0अ0सं0- 436/20 धारा 4/25 आयुध अधि0 थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर।
*4.* मु0अ0सं0- 296/22 धारा 4/25 भादवि थाना सिविल लाईन, मुजफ्फरनगर।
*5.* मु0अ0सं0- 105/23 धारा 457/380/411 भादवि व 3/25 व 4/25 आयुध अधि0 थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*6.* मु0अ0सं0- 149/23 धारा 457/380/411 भादवि थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*गिरफ्तार अभियुक्त अब्दुल्ला उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
*1.* मु0अ0सं0- 105/23 धारा 457/380/411 भादवि व 3/25 व 4/25 आयुध अधि0 थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*2.* मु0अ0सं0- 149/23 धारा 457/380/411 भादवि थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*बरामदगी का विवरण–*
• 01 तमंचा 12 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस
• 01 चाकू नाजायज
• 01 मोटरसाईकिल अपाचे रंग पीला (HR 05 AF 5271)
• 50,000/- रूपये नकद
• 03 जोडी पाजेब सफेद धातू
• 02 जोडी विछुए सफेद धातू
• 01 जोडी कुण्डल पीली धातू
• 01 चैन मय पेन्डिल सफेद धातू
• 01 जोडी पाजेब सफेद धातू
• 01 अदद अंगुठी सफेद धातू
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–*
*1.* प्रभारी निरीक्षक महावीर सिह चौहान थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*2.* उ0नि0 श्री अखिल चौधरी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*3.* है0का0 141 रोहताश सिंह थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*4.* है0का0 590 अनिल कुमार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*5.* है0का0 716 हनी सिंह थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*6.* कां0 1033 सचिन कुमार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*7.* कां0 1017 शिव ओम भाटी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*8.* का0 32 जितेन्द्र कुमार थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
*9.* का0 1913 इशफाक थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l