हिमांशु मित्तल (राष्ट्रीय दिया समाचार)
*थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा खानाबदोश गिरोह के 03 शातिर ई-रिक्शा चोरों की मय नाजायज असलाह सहित गिरफ्तारी ।*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण मे तथा सहायक पुलिस अधीक्षक नगर / क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में जनपद मे शातिर अभियुक्तों के विरूद्ध चलाये जा रहै अभियान के दौरान दिनांक 08.02.2023 को थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर खाश की सूचना पर चैकिंग के दौरान गहराबाग के पास से खानाबदोश अन्तर्राज्यीय ई-रिक्शा चोर गिरोह के तीन अभि0गण-1.आजाद पुत्र शराफत निवासी जुम्मा मस्जिद के पीछे जहाँगीर पट्टी सुजडू थाना को0नगर मु0नगर हाल पता शेर वाले पुल के फुटपाथ पर रूडकी थाना कोतवाली रूडकी जिला हरिद्वार (खानाबदोश) उम्र करीब 25 वर्ष , 2.आसिफ पुत्र सलीम निवासी गुलरेज का किराये का मकान मिशन कम्पाउण्ड पठानपुरा थाना कोतवाली रूडकी जिला हरिद्वार उम्र करीब 24 वर्ष व 3.शादाब पुत्र शमीम निवासी शेर वाले पुल के फुटपाथ पर रूडकी थाना कोतवाली रूडकी जिला हरिद्वार (खानाबदोश) उम्र करीब 23 वर्ष को चोरी की संदिग्ध तीन अदद ई-रिक्शा 1.रजि0न0-UK17ER1153 रंग गुलाबी व काला,2.रजि0न0-UK17ER3007 रंग लाल ,3.रजि0न0-UK17ER2591 व अलग-अगल तीन नाजायज चाकूओं सहित गिरफ्तार किया गया । पूछताछ पर अभि0गणों के द्वारा ई-रिक्शा रुडकी हरिद्वार के आस पास के क्षेत्रों से चोरी कर अपने आर्थिक एंव भौतिक लाभ हेतु मु0नगर ,सहारनपुर व आस आस के क्षेत्रों में अजनबियो को बेचना बताया । अभि0गण शातिर किस्म के अपराधी है ,जिनके के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है ।
*अभि0गण के विरूद्ध पंजीकृत अभियोगो का विवरण –*
1.मु0अ0स0-87/23 धारा-414 भादवि0 व 4/25 आयुध अधिनियम थाना को0नगर मु0नगर ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-*
1.आजाद पुत्र शराफत निवासी जुम्मा मस्जिद के पीछे जहाँगीर पट्टी सुजडू थाना को0नगर मु0नगर हाल पता शेर वाले पुल के फुटपाथ पर रूडकी थाना कोतवाली रूडकी जिला हरिद्वार (खानाबदोश) उम्र करीब 25 वर्ष ।
2.आसिफ पुत्र सलीम निवासी गुलरेज का किराये का मकान मिशन कम्पाउण्ड पठानपुरा थाना कोतवाली रूडकी जिला हरिद्वार उम्र करीब 24 वर्ष ।
3.शादाब पुत्र शमीम निवासी शेर वाले पुल के फुटपाथ पर रूडकी थाना कोतवाली रूडकी जिला हरिद्वार (खानाबदोश) उम्र करीब 23 वर्ष ।
*बरामदगी का विवरणः–*
1. तीन अदद ई-रिक्शा 1.रजि0न0-UK17ER1153 रंग गुलाबी व काला,2.रजि0न0-UK17ER3007 रंग लाल ,3.रजि0न0-UK17ER2591
2. तीन अदद चाकू नाजायज
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः–*
1. उ0नि0 श्री अखिल चौधरी
2. है0का0 366 अशोक कुमार खारी
3. है0का0 590 अनिल चौधरी
4. है0का0 121 रोहताश कुमार
5. का0 1017 शिवओम भाटी
6. का0 1033 सचिन चौधरी
*विवेचक:-*
उ0नि0श्री धर्मवीर सिंह कर्दम
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l