हिमांशु मित्तल (राष्ट्रीय दिया समाचार) मुजफ्फरनगर
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25000 के इनामी शातिर बदमाश को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल कि है पकडा गया आरोपी पिछले 6 वर्षों से भेष बदलकर फरार चल रहा था इस शातिर बदमाश के पास से पुलिस ने एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं। दरअसल आपको बता दें कि बुधवार को मंसूरपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे पर स्थित गणपति ढाबे के पास से जब एक बदमाश को गिरफ्तार करना चाहा तो इस शातिर बदमाश ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर इस शातिर 25000 के इनामी बदमाश सलामू उर्फ मोटा निवासी जनपद नूह हरियाणा को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने एक 315 का अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं। पूछताछ के दौरान इस शातिर बदमाश ने बताया कि वह अपना भेष बदलकर पिछले 6 सालों से अलग-अलग स्थानों पर पुलिस को चकमा देकर रह रहा था जानकारी के मुताबिक गिरफ्त में आए इस इनामी बदमाश पर लूट व डकैती और गैंगस्टर जैसे विभिन्न मुकदमे दर्ज हैं जिसकी जानकारी पुलिस जुटा रही है।
इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए सीओ खतौली रविशंकर मिश्रा ने बताया कि जनपद नूर हरियाणा का रहने वाला है इसका नाम सलामू उर्फ मोटा है इस को गिरफ्तार किया गया है इसके पास से एक 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं इसके ऊपर डकैती गैंगस्टर और भी अन्य मुकदमे दर्ज हैं इसकी जानकारी की जा रही है अपराधी के ऊपर ₹25000 का इनाम भी घोषित हुआ है इस को गिरफ्तार करके अग्रिम विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
रविशंकर मिश्रा (सीओ खतौली-मुज़फ्फरनगर)
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l