August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

लोगो के दुखों को दूर करने का दावा करने वाले पर टूटा मुसीबतो का पहाड ,तांत्रिक क्रिया के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला मौलाना नैयर चढा पुलिस के हत्थे, खोया प्यार, बैऔलाद ,मुठकरनी, गड़ा धन और मुकदमो मे शर्तिया जीत का देता का देता था आश्वासन, हिन्दू देवी देवताओ की मुर्तियो की बेअदबी का भी लग रहा आरोप।

सुधीर नामदेव (राष्ट्रीय दिया समाचार) सहारनपुर

की विशेष रिपोर्ट ============

राह चलते सडको के किनारे,सार्वजनिक शौचालय और बस स्टैंडो पर आपने तंत्र मंत्र के दम पर बडे बडे मसले चुटकियो मे हल करने के दावे करने वाले बडे बडे पोस्टर अवश्य देखे होंगे इन पोस्टरो पर तांत्रिक का पता भले ही ना मिले लेकिन मोबाइल नम्बर बडे बडे अंको मे लिखा दिखाई देता है जिसके चलते भोले भाले परेशान लोग इन ठगो का शिकार आसानी से बन जाते है इस तरह की ठगी करने वाले ज्यादातर लोग मुस्लिम समुदाय के ही होते है इसी तरह का मामला उत्तर प्रदेश के सहारनपुर मे देखने को मिला जहा सोमदत्त पुत्र स्व0 बाबूराम गाँव- बनजारेवाला पोस्ट सुन्दरपुर थाना बुग्गावाला जि० हरिद्वार उत्तराखण्ड ने 1. अभियुक्त मौलाना नैय्यर नि0 थापुल ईस्माइलपुर थाना बिहारीगढ़ जनपद सहारनपुर व 2. सुल्तान पुत्र यासीन नि0 ग्राम बन्जारेवाला थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार उत्तराखण्ड द्वारा वादी के घर में माया (हाण्डी) का साया बताकर झांसे में लेकर धोखाधडी कर पैसे हड़प लेना व वादी की पुत्री कुमारी शिवानी के साथ छेडछाड करने व जान से मारने की धमकी

देने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 71/2023 धारा 420/406/354/506 भादवि पंजीकृत हुआ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर ने उक्त धोखाधडी की घटना का तत्काल संज्ञान लेते। हुए वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये जिसके क्रम मे पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी बेहट के निकट पर्यवेक्षण मे तथा थाना प्रभारी बिहारीगढ़ के कुशल नेतृत्व में थाना बिहारीगढ पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 28.07.2023 को मु0अ0सं0 70/2023 धारा 420/406/354 भादवि व मु0अ0सं0 71/2023 धारा 420/406/354/506 भादवि में वांछित अभियुक्त मौलाना नैय्यर पुत्र सिराज नि० थापुल ईस्माइलपुर थाना बिहारीगढ़ जनपद सहारनपुर को बिहारीगढ़ से बुग्गावाला को जाने वाले रास्ते पर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशानदेही पर वादीगण से धोखाधड़ी कर हड़पे गये 4 लाख रूपये, व तान्त्रिक क्रिया का सामान जिसमें 03 मूर्तियाँ जिसमें 01 पीले रंग की गणेश जी की मूर्ति व दो मूर्तियाँ पीली धातु शेरावाली माता की, 6 बड़े पीली धातु के सिक्के, 8 छोटे पीली धातु की सिक्के, अन्य 25 अदद छोटे सिक्के पीली धातु तथा वादी श्री सोमदत्त उपरोक्त से 15 छोटी व बड़ी पीली धातु की छड़े व पीली धातु का मंगलसूत्र छोटे कप व छोटा जग व आदि सामान के बरामद हुआ।

पूछताछ का विवरण:– अभियुक्त मौलाना नैय्यर पुत्र सिराज नि० थापुल ईस्माइलपुर थाना बिहारीगढ़ जनपद सहारनपुर प्रश्न पर बता रहे है कि मैं ग्राम बोसी फरकिया थाना बौसी बैसेटी जिला अरडिया बिहार का मूल निवासी हूँ। वर्ष 2014 में जिला सहारनपुर में आया था। एक वर्ष मैने दारूल उलूम देवबन्द से पढाई की। उसके बाद मैंने

पढाई छोड़ दी और बशीकरण व तन्त्र मन्त्र की विद्या शेखूपुर थाना फतेहपुर में मुरसलीन से ग्रहण की। इसी से मैं अपना जीविकोपार्जन चलाता था। मु0अ0सं0 70/2023 धारा 420/406/354/386 भादवि के बारे में पूछने पर अभियुक्त ने बताया कि मेरी मुकदमो उपोरक्त की वादिया रचना से मुलाकात बबलू नि0 वादीवाला ने करायी थी। बबलू इलैक्ट्रीशियन का कार्य करता था और मैने उससे अपने घर में बिजली का कार्य कराया था। जिस कारण मेरी मुलाकात हुई थी। बबलू ने बताया कि रचना के पास जमीन बैचने के पैसे हैं, जिससे मुझे और तुम्हें फायदा हो जायेगा। हम लोग रचना को बेवकूफ बनाकर उनके घर में माया का वास होना बताते थे। बबलू पहले हाण्डी (जिसमे हम सोने के नकली आभूषण, सिक्के इत्यादि रख देते थे) गाढता था मैने व कारी उस्मान नि0 हसनावाला उत्तराखण्ड उसे जाकर निकालते थे। इस कार्य के एक बार के पूजा के नाम के हाण्डी निकालने के 2 से 2.50 लाख रुपये लेते थे। जिसे हम लोग आपस में बॉट लेते थे। इसी प्रकार रचना को और लालच देकर तीने चार बार उसी स्थान से नकली सोने के आभूषण, अशर्फियाँ निकाले थे और उन्हें बताते थे निकाले हुए नकली आभूषण व सोने को 41 दिन तक रखना है, जिसकी शुद्धीकरण की प्रक्रिया 41 दिन तक चलेगी। यदि तुमने 41 दिने से पहले देखा या किसी को बताया तो तुम्हारा निकाला हुआ माल लौहा बन जायेगा। इस प्रकार हम उन्हें तन्त्र विद्या डर व भय दिखाकर पैसे हड़प लेते थे, तथा लोग डर व भय के कारण किसी को नही बताते थे। हमारा काम चलता रहता मु0अ0स0 71/2023 धारा 420/406/354/506/386 भादवि के बारे में पूछने पर बताया कि मेरी सोमदत्त से मुलाकात सुल्तान नि0 बन्जारेवाला ने कराई थी। सुलतान अपनी पत्नी का इलाज कराने आया था, इस कारण मैं सुलतान को जानता व पहचानता था। सुल्तान ने मुझे बताया था कि सोमदत्त ने अपनी जमीन बेची है और उसके पास अच्छा खासा धन है जिसमें हमारी मदद उसका चाचा प्रेम सिंह नि0 बन्जारेवाला कर देगा। सुलतान सोमदत्त को लेकर मेरे घर ग्राम थापुल ईस्माइलपुर आया मैने उसे अपने जाल में फसाकर बताया कि तुम अपने घर की मिट्टी लाना जिसे देखकर मैं बता दूंगा कि तुम्हारे घर में माया निकल सकती है या नहीं। उसके अगले दिन सोमदत्त मिट्टी लेकर आया जिसे देखकर मैंने उसे बताया कि तुम्हारे घर में माया का वास है। पूजा करनी पडेगी और एक बार की पूजा में लगभग 4 से 5 लाख रूपये लगेगें। प्रेम ने पहले सोमदत्त के घर जाकर जगह देखी और सुलतान ने एक हण्डिया में नकली आभूषण असर्फियाँ दबा दी। जिसके बाद प्लान के मुताबिक मैं व सुल्तान ने जाकर डाण्डी निकाली थी। जिसके मैने करीब 4.50 लाख रूपये लिये, जिसमें मैंने आधे पैसे खुद रखे और आधे पैसे सुल्तान व प्रेम को दे दिये। इसी प्रकार मैने अलग अलग तारीखों में प्लान के मुताबिक पूजा करके थोड़ा थोड़ा नकली आभूषण व नागमणि बताकर सामान निकालता रहा और पैसे लेता रहा। जिससे जो पैसा आया उसमें आधे पैसे अपने पास रखे व आधे पैसे सुल्तान व प्रेम सिंह को दिये थे। पैसों के बारे में पूछने पर अभियुक्त ने बताया कि मैने 6 लाख रूपये नसीम नि० थापुल ईस्माइलपुर देकर एक 12 टायरा गाडी बनाई तथा दो छोटी गाड़ी एक बलेनो व एक बुलेरो गाडी ली थी, जो मैंने बेच दी तथा और पैसे मैंने बिहार जाकर अपने परिवार में दे दिये है। कुछ पैसे मेरे बन्द पडे मकान, जिसमें अब से कुछ दिन पहले मेरी बीबी आकर रहने लगी थी मे रखे हुए है जो मैं चलकर बरामद करा सकता हूँ और सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि मैने सहारनपुर में और कई लोगों को तन्त्र मन्त्र से ठगा है और इन पैसो से ही ग्राम थापुल इस्माइलपुर का मकान खरीदा है। मैं एक स्थान पर एक या दो महीने से ज्यादा नहीं रुकता था और एक नया ठिकाना बना लेता था, जिस कारण मैं आज तक नहीं पकड़ा गया और अपने मोबाईल का सिम भी बदल देता था। अब में पिछले दो माह से अपने परिवार को लेकर ग्राम रायपुर थाना भगवानपुर हरिद्वार में रह रहा था, जहाँ मेरा तन्त्र मन्त्र का कुछ सामान रखा हुआ है। मैं थापुल ईस्माइलपुर के मकान में रखे पैसों को आपके साथ चलकर बरामद करा सकता हूँ।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:- मौलाना नैय्यर पुत्र सिराज नि० थापुल इस्माइलपुर थाना बिहारीगढ़ जनपद सहारनपुर

बरामदगी का विवरण:- 4 लाख रूपये नकद

तान्त्रिक क्रिया का सामान जिसमें (आर्टिफिशियल पीली धातु)

• 03 मूर्तियाँ जिसमें 01 पीले रंग की गणेश जी की मूर्ति व

• 02 मूर्तियाँ पीली धातु शेरावाली माता की,

• 6 बड़े पीली धातु के सिक्के,

• 8 छोटे पीली धातु की सिक्के, • अन्य 25 अदद छोटे सिक्के पीली धातु

वादी श्री सोमदत्त उपरोक्त के घर से ठगी कर अभियुक्त द्वारा निकाला गया सामान (आर्टिफिशियल पीली

धातु)

• 15 छोटी व बड़ी पीली धातु की छड़े

• 01 पीली धातु का मंगलसूत्र

• 01 चैन पीली धातु

01 गले की चैन पीली धातु • 03 छोटी बडी चूड़ी पीली धातु

• 01 कड़ा पीली धातु • 03 कडे पीली धातु

• 01 पत्थर काले रंग का (नागमणि)

• 04 छोटी गिलासी पीली धातु • 01 कटोरी पीली धातु

अभियुक्त मौलाना नैय्यर पत्र सिराज का आपराधिक इतिहास:-

1. मु0अ0सं0 70/2023 धारा 420/406/354/386 भादवि थाना बिहारीगढ़ जनपद सहारनपुर

2. मु0अ0सं0 71/2023 धारा 420/406/354/506/386 भादवि थाना बिहारीगढ़ जनपद सहारनपुर

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-

1. प्रभारी निरीक्षक बीनू सिंह थाना बिहारीगढ़, सहारनपुर

2. वरि0 उप0निरी0 रामचरण सिंह थाना बिहारीगढ़, सहारनपुर

3. उ0निरी0 रविन्द्र धामा थाना बिहारीगढ़, सहारनपुर

4. हे0का0 294 राशिद थाना बिहारीगढ़, सहारनपुर 5. का0 2036 हर्ष तोमर थाना बिहारीगढ़, सहारनपुर

6. का0 1344 राहुल राणा थाना बिहारीगढ़, सहारनपुर

You may have missed

Share