अंश मित्तल (राष्ट्रीय दिया समाचार)
अवगत कराना है। कि जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतू वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के कुशल पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी खतौली डा0 रविशंकर एवं थाना प्रभारी खतौली के कुशल नेतृत्व में दिनांक 21.03.2023 को थाना खतौली पुलिस द्वारा बर्फ खाना नहर की पटरी के मोड पर हुई पुलिस मुठभेड में 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बंध में थाना खतौली पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पताः-*
*1.* अब्दुल समद पुत्र मुन्ना जख्मी निवासी सद्दीकनगर कस्बा व थाना खतौली।
*बरामदगी का विवरणः-*
01 तमंचा मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस .315 बोर।
*गिरफ्तार अभियुक्त अब्दुल समद उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-*
*01.* मु0अ0स0 369/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट चालानी थाना खतौली मुजफ्फनगर।
*02.* मु0अ0स0 28737/22 धारा 34/379/411 भादवि0 चालानी थाना मधुबिहार दिल्ली।
*03.* मु0अ0स0 33517/22 धारा 34/379/411 भादवि0 चालानी थाना सगरपुर दिल्ली।
*04.* मु0अ0स0 32337/22 धारा 379 भादवि0 चालानी थाना निहाल बिहार दिल्ली।
*05.* मु0अ0स0 33719/22 धारा 34/411 भादवि0 चालानी थाना मोतीनगर दिल्ली।
*06.* मु0अ0स0 788/21 धारा 379/411/420/467/468/471/120बी भादवि चालानी थाना भगवानपुर हरिद्वार उत्तराखण्ड।
*07.* मु0अ0स0 833/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट चालानी थाना भगवानपुर हरिद्वार उत्तराखण्ड।
*08.* मु0अ0स0 135/23 धारा 307 भादवि0 व 3/25/27 आर्म्स एक्ट चालानी थाना खतौली मुजफ्फरनगर।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
*1.* उ0नि0 श्री मोहित चौधरी थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*2.* का0 614 राहुल नागर थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*3.* का0 1394 शुधीर शर्मा थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*4.* का0 516 सोनू थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*5.* का0 413 शिवम यादव थाना खतौली,
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l