थाना खतौली पुलिस ने सूचना के आधार पर जावन गांव के एक बाग मे गोकशी की ठोस सूचना मिलने के बाद छापा मारा तो मौके पर एक गौवंशी को काटने की तैयारी देख पुलिस ने बदमाश को ललकार दिया जिसपर अभियुक्त ने पुलिस पर फायर झोक दिया पुलिस ने भी बदले मे गोलिया दागनी शुरू की तो पुलिस मुठभेड के बाद 01 शातिर अभियुक्त को ग्राम जावन में आम के बाग से घायल/गिरफ्तार कर लिया अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा मय 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 राश गौवंशीय बछडा व गौकशी के उपकरण बरामद किये गये। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना खतौली पुलिस द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*घायल/गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-*
1. जुनैद उर्फ आरिफ उर्फ भूरा पुत्र शफीक निवासी नई बस्ती अम्बेडकरनगर थाना फलावदा, मेरठ।
*बरामदगी-*
*1.* 01 तमंचा मय 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर।
*2.* 01 राश गौवंशीय बछडा।
*3.* गौकशी के उपकरण।
*घायल/गिरफ्तार अभियुक्त जुनैद उर्फ आरिफ उर्फ भूरा उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
*1.* मु0अ0स0-269/20 धारा 147/148/149/307 भादवि थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
*2.* मु0अ0सं0-270/20 धारा-3/5/8 गौवध अधि0 थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
*3.* मु0अ0सं0-272/20 धारा-3/25/27 आयुद्ध अधि0 थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
*4.* मु0अ0स0 – 273/20 धारा 411/414/420/467/468/471 भादवि0 थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
*5.* मु0अ0स0- 64/21 धारा 2/3 गैंगस्टर अधि0 थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।
*6.* मु0अ0स0 – 66/17 धारा 3/5/8 गौवध अधि0 थाना फलावदा, मेरठ।
*7.* मु0अ0स0- 49/18 धारा 307/420 भादवि थाना फलावदा, मेरठ।
*8.* मु0अ0स0 – 50/18 धारा 3/5/8 गौवध अधि0 थाना फलावदा, मेरठ।
*9.* मु0अ0स0 – 407/18 धारा 307 भादवि थाना फलावदा, मेरठ।
*10.* मु0अ0स0 – 408/18 धारा 25 आर्मस एक्ट थाना फलावदा, मेरठ।
*11.* मु0अ0स0 – 654/18 धारा 5ए/8 गौवध अधि0 थाना फलावदा, मेरठ।
*12.* मु0अ0स0- 49/19 धारा 2/3 गैंगस्टर अधि0 थाना फलावदा, मेरठ।
*घायल/गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
*1-* उ0नि0 प्रवेश कुमार शर्मा थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*2-* उ0नि0 नवीन गौतम थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*3-* उ0नि0 नरेश सिह थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*4-* है0का0 582 सन्नी अत्री थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*5-* है0का0 324 नीटू थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*6-* का0 413 शिवम कुमार थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*7-* का0 489 रविराज थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
*8-*का0 1408 अजीत थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
More Stories
अपर जिलाधिकारी और एस सिटी मुज़फ्फरनगर कि दो टुक, शांति से पढ़े नमाज़ हंगामा नहीं होगा बर्दास्त l
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l