August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

सहारनपुर के नकुड मे बीच बाजार चले लाठी डंडे, छात्रो के दो गुटो मे जमकर हुई मारपीट, बाजार मे मची भगदड पुलिस को घंटो तक नही लगी भनंक।

सुधीर नामदेव (राष्ट्रीय दिया समाचार) सहारनपुर

सहारनपुर के नकुड मे बीच बाजार दिन दहाड़े दो छात्र गुटों में आज दिन भर संघर्ष, चलता रहा जिसमे दर्जन भर युवकों ने एक युवक को बीच बाजार जमकर पीटा,इस दौरान पूरे बाजार में भगदड़ मची और हड़कंप मचा रहा आपको बता दे कि पूर्व में भी इस तरह की वारदाते सरे बाजार हो चुकी है आखिर कार क्षेत्र मे पुलिस का इकबाल बुलंद क्यों नही,जबकि अराजक तत्वों के हौसले बुलंद हैं,
तहसील कार्यालय से कुछ ही दूरी पर ही इन युवकों ने मारपीट कर के दहशत फैलाई है ईस मारपीट मे एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है घायल युवक को हॉस्पिटल भेजा गया स्थानीय लोगो का आरोप है कि घटना की सूचना मिलने के घंटो बाद पुलिस मौके पर पहुची और मौके पर पहुंचकर, दुकानदारों से पूछताछ करने में लगी ही थी कि फिर से कुछ झगडा करने वाले युवक बाजार में आने लगे लेकिन पुलिस को देख कर भाग गये बडा सवाल ये है कि आखिर कार ऐसे हुड़दंगियों का पुलिस के पास कोई ठोस उपाय क्यों नही जिन्हने सरे बाजार जिस तरह का नंगा नाच किया उस से बाजार के दुकानदार भी बहुत परेशान है लोगो का कहना है कि आये दिन इन लडको का ग्रूप बाजार मे आकर दहशत फैलाता रहता है खबर लिखे जाने तक पुलिस के पास कीसी भी पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नही दी गई है लेकिन अब देखना ये है कि हर बार की तरह इस बार भी ये लोग साफ बच जाते है या फिर पुलिस इनके खिलाफ कोई कार्यवाही अमल मे लाती है।

You may have missed

Share