August 31, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

मुजफ्फरनगर के थाना मन्सूरपुर मे किसान की सर कुचलकर हत्या,अपने घेर मे सो रहे थे पिता पुत्र,पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की शुरू।

मुजफ्फरनगर जनपद के थाना मन्सूरपुर में बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। यहां अपने घर में सो रहे किसान की धारदार हथियार से सिर पर वार कर हत्या कर दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटी है। आपको बता दे कि मुजफ्फरनगर जनपद के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव दूधाहेड़ी में पंकज (45) पुत्र राजवीर की देर रात घेर में सोते समय सिर पर कीसी चीज से मार कर हत्या कर दी घटना की सुचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जनकारी के अनुसार सोमवार की रात किसान पंकज अपने पिता राजबीर के साथ अपने घेर में सोया हुआ था। सुबह लगभग पांच बजे राजवीर सोकर उठा तो उसने पंकज को देखा तो उसके सर मे गहरी चोट लगी थी जिससे चारो तरफ खून फैला हुआ था पिता ने हाथ लगाकर देखा तो पंकज मृत हालत में पड़ा पडा था राजवीर के शोर मचाने पर परिजन व आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, सीओ खतौली डॉ रवि शंकर मंसूरपुर पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का बारिकी से मुआयना कर साक्ष्य इकठ्ठे करने के साथ परिजनों से बातचीत करने के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया ।

 

You may have missed

Share