January 20, 2026

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

इदरीश चला था एक तीर से दो निशाना लगाने, अपनी बीवी को बलकटी से काटकर उतार दिया था मौत के घाट,भतीजे को फंसाने का बनाया था नाकामयाब प्लान,पुलिस ने कर दिया दूध का दूध पानी का पानी,

थाना भोपा पुलिस द्वारा ने जघन्य हत्या के अभियोग का सफल अनावरण कर दिया और हत्याभियुक्त पति को गिरफ्तार कर लिया अभियुक्त की निशादेही से आलाकत्ल बलकटी को भी बरामद कर लिया है आरोपी अभियुक्त ने रंजिश के चलते अपने भतीजों को फसाने के उद्देश्य से ही कर दी थी अपनी पत्नी की हत्या मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी भोपा के कुशल नेतृत्व में थाना भोपा पुलिस द्वारा आज दिनांक 26.12.2023 को हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 01 हत्याभियुक्त को जोली बेहडा मार्ग रजवाहे की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशादेही से आलाकत्ल बलकटी को उसके घर के पीछे तालाब के पास से बरामद किया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना भोपा पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पताः-*
*1.* इदरीश पुत्र रफीक निवासी ग्राम जौली थाना भोपा मुजफ्फरनगर ।

*पूछताछ का विवरणः-* गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा प्रारम्भिक पूछताछ में बताया गया कि अभियुक्त के भतीजों द्वारा विवादित भूमि पर गेंहू की फसल की बुवाई कर देने को लेकर अभियुक्त इदरीश उपरोक्त उनसे रंजिश रखता था तथा अपने भतीजों को फसानें के उद्देश्य से रात्रि में सोते समय अभियुक्त इदरीश द्वारा अपनी पत्नी की बलकटी से वार कर हत्या कर दी थी तथा बलकटी को अपने घर के पीछे तालाब की तरफ फेंक दिया था।

*बरामदगीः-*
*1.* आलाकत्ल 01 बलकटी।

*अनावरण/गिफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-*
*1.* प्रभारी निरीक्षक राजीव शर्मा थाना भोपा, मुजफ्फरनगर ।
*2.* उप निरीक्षक महेन्द्र गौतम थाना भोपा, मुजफ्फरनगर ।
*3.* है0कान्स0 127 रघुराज सिह थाना भोपा, मुजफ्फरनगर ।
*4.* कान्स0 1935 टीकम सिंह थाना भोपा, मुजफ्फरनगर ।
*5.* म0कान्स0 1359 दिव्या थाना भोपा, मुजफ्फरनगर

You may have missed

Share