सुधीर नामदेव (राष्ट्रीय दिया समाचार)सहारनपुर
हरियाणा मे हुई हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस भी अलर्ट मोड मे काम कर रही है सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,विपिन ताडा के आदेशानुसार सतर्कता बरतते हुए सघन चैकिंग अभियान चला रहे है जिसके चलते थाना गंगोह पुलिस टीम द्वारा मु०अ०सं० 217/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना गंगोह से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1 अमजद पुत्र फूल मौहम्मद उर्फ फुल्ला निवासी ग्राम कुण्डा कला थाना गंगोह जिला सहारनपुर को मय एक अदद नाजायज देशी तमंचा (पौना) 315 बोर व 01 अदद नाजायज देशी तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
2. सलमान पुत्र खलील उर्फ काला निवासी ग्राम कुण्डा कला थाना गंगोह जिला सहारनपुर को मय 01 अदद नाजायज देशी तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित कुण्डा खुर्द अड्डे तिराहे से ग्राम बेगीनाजर कस्बा गंगोह जिला सहारनपुर से आज दिनाक 03/08/23 को गिरफ्तार किया
पूछताछ का विवरण 1. अमजद पुत्र फूल मौहम्मद उर्फ फुल्ला निवासी ग्राम कुण्डा कलाँ थाना गंगोह जिला सहारनपुर ने पूछने पर बताया कि साहब ये तमंचे हम अपने यार दोस्तो को दिखाकर उनके साथ टशन बाजी करते है हम इन तमंचो से कोई अपराध नही करते है। गलती हो गयी है।
2. सलमान पुत्र खलील उर्फ काला निवासी ग्राम कुण्डा कला थाना गंगोह जिला सहारनपुर ने पूछने पर बताया कि साहब ये तमंचे हम अपने यार दोस्तो को दिखाकर उनके साथ टशन बाजी करते है हम इन तमंचो से कोई अपराध नही करते हैं। गलती हो गयी है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. अमजद पुत्र फूल मौहम्मद उर्फ फुल्ला निवासी ग्राम कुण्डा कला थाना गंगोह जिला सहारनपुर 2. सलमान पुत्र खलील उर्फ काला निवासी ग्राम कुण्डा कला थाना गंगोह जिला सहारनपुर
बरामदगी का विवरण:-
1. अभियुक्त अमजद से एक अदद नाजायज देशी तमंचा (पौना) 315 बोर व 01 अदद नाजायज देशी तमंचा 315 बोर व 02
अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर 2. अभियुक्त सलमान से 01 अदद नाजायज देशी तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. उ0नि0 नीरज कुमार गुप्ता थाना गंगोह जिला सहारनपुर 2. उ0नि० जाकिर खान थाना गंगोह जिला सहारनपुर
3. है. का. 439 सतेन्द्र सिंह थाना गंगोह जिला सहारनपुर 4. है. का. 1037 विराट कुमार थाना गंगोह जिला सहारनपुर 5. का0 2521 राजेश कुमार थाना गंगोह जिला सहारनपुर
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l