सुधीर नामदेव (राष्ट्रीय दिया समाचार)सहारनपुर
सहारनपुर : थाना गागलहेड़ी के कैलाशपुर के जंगलो में चल रही पटाखा फैक्ट्री में देर रात जबरदस्त ब्लास्ट के साथ आग लग गई – धमाके की आवाज इतनी भयंकर थी कि इस की गूंज कई – कई किलोमीटर तक सुनाई दी – सूचना के बाद मौके पर पहुंचे गागलहेड़ी और जनकपुरी पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने बामुश्किल आग पर काबू पाया – बताया जा रहा है की पटाखा फैक्ट्री में कई लोग काम कर रहे थे –
पुलिस ने एक युवक का जली हुई अवस्था में शव बरामद किया है – अभी तक नुकसान की कोई सटीक जानकारी नहीं मिल सकी है – मौके पर पहुंचे सीओ सदर अभितेश सिंह के अनुसार एक डेड बॉडी घटना स्थल से बरामद हुई है -ब्लास्ट बहुत ही जबरदस्त था – पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है ।
बाईट,अभितैश सिंह सीओ सदर
More Stories
नहीं सुधर रहे मुज़फ्फरनगर के ई रिक्शा चालक, यातायात पुलिस ने करीब 450 चालकों से जुर्माने के वसूले करीब 8 लाख रूपये,
मुज़फ्फरनगर की खतौली पुलिस और बदमाशों की हुई मुठभेड़, गोलीबारी मे शातिर वाहन चोर बदमाश को घायल अवस्था मे किया गिरफ्तार, देहली से ट्रैक्टर चुरा के बेचने जा रहे थे मुज़फ्फरनगर l
मुज़फ्फरनगर की नई मण्डी पुलिस ने नाम व धर्म छुपाकर महिला का यौनशोषण करने व धर्मपरिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, इंस्टाग्राम पर हिन्दू नाम से आईडी बना कर कर ली थी दोस्ती l