August 30, 2025

rashtriyadiyasamachar

एक राष्ट्र, एक विधान, एक नजर,एक खबर

सहारनपुर के थाना गागलहेडी के कैलाशपुर के जंगल में चल रही पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद लगी आग – बड़े नुकसान की आशंका-जली व्यवस्था में एक शव के बरामद होने की सूचना।

सुधीर नामदेव (राष्ट्रीय दिया समाचार)सहारनपुर

सहारनपुर : थाना गागलहेड़ी के कैलाशपुर के जंगलो में चल रही पटाखा फैक्ट्री में देर रात जबरदस्त ब्लास्ट के साथ आग लग गई – धमाके की आवाज इतनी भयंकर थी कि इस की गूंज कई – कई किलोमीटर तक सुनाई दी – सूचना के बाद मौके पर पहुंचे गागलहेड़ी और जनकपुरी पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने बामुश्किल आग पर काबू पाया – बताया जा रहा है की पटाखा फैक्ट्री में कई लोग काम कर रहे थे –

पुलिस ने एक युवक का जली हुई अवस्था में शव बरामद किया है – अभी तक नुकसान की कोई सटीक जानकारी नहीं मिल सकी है – मौके पर पहुंचे सीओ सदर अभितेश सिंह के अनुसार एक डेड बॉडी घटना स्थल से बरामद हुई है -ब्लास्ट बहुत ही जबरदस्त था – पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है ।

बाईट,अभितैश सिंह सीओ सदर

 

 

You may have missed

Share